scorecardresearch
 

कोमोलिका का रोल नहीं करना चाहती हैं जैस्मिन भसीन, एक्ट्रेस ने बताई वजह

टेलीविजन का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की रीबूट दर्शकों को पसंद आ रहा है. पिछले दिनों चर्चा थी कि टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हीना खान को रिप्लेस कर कोमोलिका का रोल प्ले कर सकती हैं.

Advertisement
X
हीना खान-जैस्म‍िन भसीन
हीना खान-जैस्म‍िन भसीन

Advertisement

टेलीविजन का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की का रीबूट दर्शकों को पसंद आ रहा है. सीरियल में कोमोलिका के किरदार में हिना खान ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन पिछले कुछ समय से वे सीरियल से गायब हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को कोमोलिका के रोल में लिए जाने की खबर थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इन सब बातों को महज अफवाह बताई है. इसके अलावा उन्होंने कोमोलिका के रोल को लेकर अपनी राय भी साझा की.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने कहा, "ये अफवाहें कहां से आती है मुझे नहीं पता. ना ही शो के निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया है और ना ही मैं शो को करने में इंटरेस्टेड हूं. इसमें कोई शक नहीं है कि कोमोलिका एक आइकॉनिक कैरेक्टर है और फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. लेकिन मैं किसी और के किरदार में इंटरेस्टेड नहीं हूं और मेरे पास इसके पीछे वजह भी है."

Advertisement

View this post on Instagram

Kisi roz tumse mulakat hogi ❤️❤️ Outfit @izzumimehta Makeup and hair @afreen_makeupartist Styled @ankiitaapatel Jewellery @rimayu07 For #dancedeewane @colorstv

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

"एक्टर्स को रिप्लेस करना इंडस्ट्री का एक हिस्सा है, लेकिन मैं पहले से ही कुछ नए शो के निर्माताओं के साथ बात कर रही हूं और मैं उस पर फोकस करना चाहती हूं. और हां, मैं ऐसे कैरेक्टर प्ले करना चाहती हूं जिसे मैं पूरी तरह जी सकूं बिना जज किए."

View this post on Instagram

Wild but fragile 🦋 #nofilterneeded

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

"कोमोलिका वो किरदार है जिसे पहले से ही किसी एक्ट्रेस ने प्ले कर लिया है और यह मुझे वो क्रिएटिव सैटिस्फैक्शन नहीं दे सकता, जिसे मैं ढूंढ रही हूं. इसलिए कोमोलिका का रोल प्ले करने का सवाल ही नहीं उठता."

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैस्म‍िन को पिछली बार दिल तो हैप्पी है जी सीरीयल में देखा गया था. वे दिल से दिल तक  और खतरों के खिलाड़ी 9 जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement