नागिन 4 की नयनतारा यानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में खतरों का खेल खेलते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि जैस्मिन ने इससे पहले भी 2019 में खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 का हिस्सा रही हैं, जिसकी शूटिंग अर्जेंटीना में हुई थी. उसमें जैस्मिन ने बहुत सारे खतरों का सामना किया. हालांकि 9 हफ्ते में वे एलिमिनेट हो गईं थीं.
अब फिर से अपने दिल को मजबूत करके जैस्मिन खतरों का सामना कर रहीं हैं. आज तक के साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए जैस्मिन भसीन ने कहा, "डर से खेलने में मजा आ रहा है. थ्रिल है एक्साइटिंग भी है इसलिए मैंने हिम्मत की है ये शो दोबारा करने की. बोलना बहुत आसान है की डर के आगे जीत है पर अगर आप वो कर जाओ तो सच में एक जो फीलिंग आती है वो फीलिंग वर्ल्ड की बेस्ट फीलिंग होती है. आपको एक अलग ही कॉन्फिडेंस आता है, एक अलग ही मोटिवेशन मिलता है. मैं बहुत एन्जॉय कर रही हूं."
View this post on Instagram
हर स्टंट से पहले ये करती हैं जैस्मिन
साथ ही उन्होंने ये भी कहा, "स्टंट करते वक्त मेरे मुंह से बहुत बार मम्मी निकलता है. मैं अपने हर स्टंट से पहले अपने पापा को एक वीडियो कॉल जरूर करती हूं जिसमें मैं अपनी मम्मी, दादी मां और पापा, तीनों से फेस टू फेस बात करती हूं. ऐसा करने से मुझे बहुत ताकत मिलती है. हालांकि स्टंट करते वक्त तो मुंह से मम्मी निकल ही जाता है और इतनी बार निकला है कि मुझे खुद को याद नहीं है."
कभी हार नहीं मानतीं जैस्मिन भसीन, बताया कैसे जुटाती हैं ताकत
जैस्मिन भसीन जितना जल्दी डर जाती हैं और डर के मारे रोने लगती हैं, उतनी ही जल्दी वो अपने आंसू पोंछकर और डर को काबू कर खतरों का सामना करती हैं. उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा, "लड़कों के मुकाबले में हम में सहनशीलता बहुत ज्यादा होती है. जहां सहशीलता और बर्दाश की बात आती है वहां मैं अपने आपको नंबर 1 पर रखती हूं क्यूंकि मुझे पता है की मैं कितना दर्द बर्दाश कर सकती हूं. मेरे अंदर सहशीलता बहुत है लेकिन मेरे कुछ फियर हैं, ड्रॉबैक्स हैं जिनकी वजह से मैं कुछ स्टंट्स में पीछे रह जाती हूं. जहां करेज की बात आती है तो मेरे अंदर चाहें कितना खौफ हो लेकिन मैं वो स्टंट करती जरूर हूं. हार जीत तो लगी रहती है, लेकिन मेरे अंदर वो हिम्मत है की मैं उस चीज को ट्राय करती हूं."
ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में शामिल फिल्म स्कॉटलैंड, OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
हल्दी सेरेमनी: एक दूसरे में खोए नजर आए राणा दग्गुबाती और मिहीका
खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में सभी प्रतियोगी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन फाइनल तक कौन पहुंचेगा इसपर जैस्मिन ने कहा, "अब तक तो सभी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. मैं भारती सिंह का उदाहरण दूं तो उसने जो स्टंट्स लास्ट टाइम क्विट किए थे वो स्टंट्स अभी वो एटेम्पट कर रही है. तो मैं उसको और उसके करेज को सलाम करती हूं. फाइनल तक पहुंचने की बात करूं तो मुझे लगता है कि मैं फाइनल तक तो जरूर पहुंचूंगी और दूसरा मुझे लगता है निया शर्मा जरूर पहुंचेगी. निया एक ऐसी लड़की है जिसके अंदर जूनून है. अगर कोई स्टंट नहीं कर पाता है तो उसको बुरा लगता है. उसका जो पाने वाला रवैया है और जो वो ठानती है कि करना है और जीतना है, उसके अंदर जो जूनून है वो उसको आगे तक ले जायेगा."
वैसे खबरें आ रही हैं कि जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 में प्रतियोगी के रूप में नजर आएंगी. इसका खुलासा आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगा.