scorecardresearch
 

'रॉक ऑन 2' की कम कमाई को नोटबंदी से जोड़ना बेवकूफी: जावेद अख्तर

जावेद अख्तर ने कहा कि नोटबंदी के कारण 'रॉक ऑन 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी.

Advertisement
X
जावेद अख्तर
जावेद अख्तर

Advertisement

'रॉक ऑन 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. भारतीय गीतकार और राज्यसभा के पूर्व सांसद जावेद अख्तर ने अपने बेटे की फिल्म 'रॉक ऑन 2' के बारे में कहा है कि यह कहना बेवकूफी होगी कि नोटबंदी के कारण 'रॉक ऑन 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी.

जावेद अख्तर ने कहा, 'अगर मैं यह कहता हूं कि नोटबंदी से सिर्फ एक फिल्म 'रॉक ऑन2' को प्रभावित किया है तो यह बेवकूफी वाला बयान होगा. अख्तर मीडिया से रॉयल स्टैग बेरल सेलेक्ट पर्फेक्ट स्ट्रॉक्स की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

साल 2008 में आई 'रॉक ऑन' की सीक्वल 'रॉक ऑन 2' 11 नवंबर को रिलीज हो हुई थी और नोटबंदी का ऐलान 8 नवंबर की रात को किया गया था. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में 2.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement
Advertisement