भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है और सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस बार कई और चीजों में रियायत दी गई है. इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं. शराब की दुकानें खोलने की मोहलत देने का बॉलीवुड के लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला पूरी तरह सही नहीं है.
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर इस फैसले को गलत बताया है. उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने का अंजाम बर्बादीभरा होगा. सर्वे के मुताबिक इन दिनों घरेलू हिंसा बेहद बढ़ गई है. ऐसे में शराब महिलाओं और बच्चों के लिए मौजूदा वक्त को और भी भयानक बना देगी.'
Opening liquor shops during the lock down will only bring disastrous results . In any case according to all the surveys nowadays domestic Violence has increased to a large extent .liquor will make these days even more dangerous of for women and children .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) May 2, 2020
जावेद अख्तर की ये बात ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आई है. जावेद के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें गलत बताया और उनपर तंज कसे. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें सही मान रहे हैं.
सर जी
ग़म का दौर हो या ही खुशी शमा बांधती है शराब
— Shivam panday (@shivampanday757) May 2, 2020
कब से जनाब ज्ञान वाली बात करने लगे
— 🇮🇳VINOD CHAUDHARY 🕉️,🚩🛶 (@VinodCh55285727) May 2, 2020
Sab aapki tarah ortho thodi hi peete hai 😅
— mehtoos (@mehtoos) May 2, 2020
I guess u have stocked up enough for the lock down 😃
— Tejas shah (@Tj2shah) May 2, 2020
Ye Mughal ke jamaane ke jailor hai 😜😜😜
— Vivek Pai 🇮🇳 (@vivekpai01) May 2, 2020
Disclaimer: Drinking is injurious to health... .. के बाद सब सही😂
— आदिशक्ति (@theadishakti) May 2, 2020
😂😂😂😂 pic.twitter.com/v81ABX7sDP
— OnlyTushar® (@onlytusharJ) May 2, 2020
इसीलिए ग्रीन एरिया में खोला है.... शबाना जी और फरहान की परवाह है सरकार को!!!
— Hate Politics (@stupidvillager) May 2, 2020
लगभग पूरा का पूरा बॉलीवुड दारू पीता है पर चाचा को यह ज्ञान आज ही आया कि दारु पीना अच्छी बात नहीं😂😂😂😂
— OnlyTushar® (@onlytusharJ) May 2, 2020
ऋषि कपूर संग आखिरी बार यूं मिले जावेद
बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर ने ऋषि कपूर संग अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में ट्वीट किया था. उन्होंने नीतू और ऋषि कपूर संग खिंचवाई फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'न्यूयॉर्क में हमारी आखिरी मुलाकात में हमने बीते दिनों को याद किया था और जोक सुनाकर खूब हंसे थे. अब वो चले गए हैं.'
Our last meeting in New York was a long session of nostalgia jokes and laughter. Now he is gone .. pic.twitter.com/vYb9FAW8s8
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 30, 2020
जावेद अख्तर को उनके बेबाक रवैये और बॉलीवुड में बतौर राइटर और गीतकार अपने योगदान के लिए जाना जाता है. वे अक्सर ट्विटर पर अपने विचार शेयर करते हैं. हालांकि वे कई बार अपने बयानों के चलते ट्रोल हो चुके हैं.