scorecardresearch
 

बेटे फरहान के शिबानी संग रिश्ते से अनजान जावेद अख्तर, बोले- मुझे तो मीडिया ने बताया

फरहान अख्तर के पिता संगीतकार जावेद अख्तर से जब बेटे की शादी को लेकर फैली खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए इस खबर का पता चला है.

Advertisement
X
जावेद अख्तर, श‍िबानी दांडेकर, फरहान अख्तर
जावेद अख्तर, श‍िबानी दांडेकर, फरहान अख्तर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और श‍िबानी दांडेकर की शादी की चर्चा जोरों पर है. खबर है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे और इसके लिए दोनों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. लेकिन मजेदार बात यह है कि उनकी शादी की यह खबर अब तक उनके घरवालों को पता नहीं थी. हाल ही में फरहान के पिता संगीतकार जावेद अख्तर से जब बेटे की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें खुद मीडिया के जरिए इस खबर का पता चला है.

एक न्यूज वेबसाइट के साथ बातचीत में जावेद अख्तर ने इस बारे में चर्चा की. जावेद ने कहा, 'मैंने ये खबर आपसे ही सुनी है. मैं फरहान के बर्थडे पर भी था लेकिन उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया. लेकिन आपको पता नहीं ना, बच्चे आपसे बातें छिपा भी सकते हैं.' इस इंटरव्यू के बाद फरहान और उनकी गर्लफ्रेंड श‍िबानी एक फैमिली डिनर डेट पर भी स्पॉट किए गए. इस डिनर डेट में जावेद अख्तर, शबाना आज्मी, जोया अख्तर भी मौजूद थे.

Advertisement

इस फिल्म के बाद शादी कर सकते हैं फरहान

पिछले दिनों मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फरहान और शिबानी साल 2020 के आखिर तक तूफान फिल्म के रिलीज के बाद शादी कर सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो ऐसा भी हो सकता है कि फरहान और शिबानी साल के बीच में शादी करके फैंस को सरप्राइज भी दे सकते हैं. हालांकि, कपल की शादी की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन दोनों की शादी की तैयारियां शुरू होने की खबरें हैं.

फरहान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आए थे. इस फिल्म में फरहान के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं. वे जल्द ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान में दिखेंगे. इस फिल्म में फरहान एक बॉक्सर का रोल निभाएंगे. फरहान की ये फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement