सोशल मीडिया पर केरल के एक अस्पताल का विज्ञापन वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन पर जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने भी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, ये विज्ञापन एक अस्पताल का है. इसमें डॉक्टरों के लिए खाली पदों की सूचना दी गई है. विज्ञापन में कहा गया है कि मुस्लिम आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी.
वायरल हो रहे विज्ञापन पर जावेद अख्तर ने अपना गुस्सा जाहिर किया. जावेद ने लिखा, "केरल के इस अस्पताल पर धिक्कार है. किस मुंह और नैतिकता के साथ ये बाकियों से सेकुलरिज्म और न्याय की मांग करते हैं. मैं चकित हूं कि ऐसे जातिगत विज्ञापन किसी तरह के कानून या नैतिक नियमों का उल्लंघन नहीं करते हैं. न्याय विशेषज्ञों को इस बारे में सोचना चाहिए और इन कट्टरपंथियों को कोर्ट में घसीटना चाहिए."
बताते चलें कि ये विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष में लोग अपनी बात रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "केरल के हिंदू खतरे में हैं. मुसलमानों द्वारा दिए जा रहे विज्ञापन अस्पतालों में मुस्लिमों को प्रमोट कर रहे हैं."
सोशल मीडिया पर वायरल ये विज्ञापन ओशिरा कोल्लम के स्टार अस्पताल का है. बात करें जावेद अख्तर की तो वे सामाजिक और समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं.
Sir,
Reality is this is been in practice at large by Our Muslim society, you can see a Muslim will prefer to go to shop/hospital/school which is owned by a Muslim
— shiwanand 🇮🇳 (@shiwanand) June 10, 2019
जावेद के ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "सर वास्तविकता ये है कि यह हमारी मुस्लिम सोसाइटी द्वारा बहुत व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. आपने देखा होगा कि एक मुस्लिम उसी दुकान, अस्पताल और स्कूल पर जाना चाहता है जिसे एक मुस्लिम चला रहा हो." जहां कुछ लोगों ने इस विज्ञापन का विरोध किया है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उल्टा जावेद पर ही निशाना साध लिया.
आपका योगदान ज्यादा रहा है इन सब के लिए।
— Jagdish kumar (@thejagsa) June 10, 2019
एक यूजर ने लिखा, "आपका योगदान ज्यादा रहा है इन सब के लिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सर कम्युनल वातावरण तैयार करने में सबने अपना योगदान दे रखा है."
जावेद हाल ही में उनके बारे में वायरल हो रही एक खबर के चलते काफी सुर्खियों में थे. दरअसल उनके हवाले से सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा था कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनते हैं तो वह अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ मुल्क छोड़ देंगे. हालांकि बाद में पता चला कि जावेद ने कहीं पर भी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. शबाना आजमी ने भी इस खबर का खंडन किया.