scorecardresearch
 

'शोले' लिखने वाले सलीम और जावेद दोबारा बनाएंगे जोड़ी

'शोले', 'जंजीर' और 'दीवार' जैसी कल्ट फिल्में लिखने वाली सलीम खान और जावेद अख्तर की दिग्गज जोड़ी बॉलीवुड में वापसी कर सकती है.

Advertisement
X
सलीम-जावेद
सलीम-जावेद

'शोले', 'जंजीर' और 'दीवार' जैसी कल्ट फिल्में लिखने वाली सलीम खान और जावेद अख्तर की दिग्गज जोड़ी बॉलीवुड में वापसी कर सकती है.

Advertisement

शोले थ्रीडी के पहले ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर गुरुवार को जब जावेद अख्तर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि ऐसी संभावनाएं बनें. थोड़ा धैर्य रखिए.'

शोले थ्रीडी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अरसे बाद सलीम और जावेद एक साथ नजर आए. जब सलीम खान से पूछा गया कि वह किस एक्टर या डायरेक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, 'सब कुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है और कास्टिंग फिल्ममेकिंग का बेहद अहम हिस्सा है.'

सलीम-जावेद की जोड़ी की जादुई कलम का जादू आखिरी बार 1987 में आई अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में दिखा था.

जब पूछा गया कि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि इसके बाद उन्होंने साथ काम नहीं किया, तो सलीम ने कहा, 'मतभेद हमेशा होते हैं. पर आप हमेशा इसे सॉर्ट आउट कर सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement