scorecardresearch
 

पीएम नरेंद्र मोदी: बायोपिक पर फिर भड़के जावेद अख्तर, कहा- एआर रहमान को क्रेडिट क्यों नहीं?

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के मेकर्स पर जावेद अख्तर फिर से भड़के हैं. जावेद अख्तर ने कहा कि अगर मेकर्स ने मुझे क्रेडिट दिया है तो एआर रहमान को क्यों नहीं दिया?

Advertisement
X
विवेक ओबेरॉय (इंस्टाग्राम)
विवेक ओबेरॉय (इंस्टाग्राम)

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक के निर्माताओं पर जावेद अख्तर एक बार फिर भड़क गए हैं. मूवी को लेकर चल रहे तमाम विवादों के बीच एक कंट्रोवर्सी क्रेडिट को लेकर भी शुरू है. निर्माताओं ने जावेद अख्तर के लिखे गए एक पुराने गाने (ईश्वर अल्लाह) को फिल्म में रीमेक किया है और पोस्टर में जावेद अख्तर को क्रेडिट दिया. अब जावेद का कहना है कि अगर निर्माताओं ने मुझे क्रेडिट दिया है तो गाने के ओरिजनल कंपोजर एआर रहमान को क्यों नहीं दिया?

जावेद अख्तर ने कहा, ''ये पीएम मोदी की बायोपिक के निर्माताओं ने गलत किया है कि उन्होंने मेरे पुराने गाने को रीमेक किया और फिल्म के पोस्टर में बतौर सॉन्ग राइटर मेरा नाम दिया. जबकि रीमेक वर्जन में मेरा कोई योगदान नहीं है. अगर तुम मेरा धन्यवाद करना चाहते हो, मुझे सम्मान देना चाहते हो, तो मुझे बताओ कि क्यों मेकर्स ने कंपोजर एआर रहमान को क्रेडिट नहीं दिया.''

Advertisement

बकौल जावेद अख्तर, ''ये प्रथा और परंपरा के खिलाफ है, इसमें बुनियादी ईमानदारी होनी चाहिए. उनका ये दर्शाने का कोई मतलब नहीं है कि मैं इस फिल्म का सॉन्ग राइटर हूं.'' जब जावेद अख्तर से पूछा गया कि क्या वे इस मामले को आगे लेकर जाएंगे. जवाब में जावेद ने कहा, ''मैंने अपनी बात कह दी. आजकल ये आम है कि लोग पुरानी फिल्म के गाने के राइट्स खरीदते हैं. फिर रिकॉर्ड कर इस्तेमाल करते हैं. ये गलत है.''

इससे पहले 22 मार्च को जावेद अख्तर पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर चौंक गए थे. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- "मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं. इस मूवी के लिए मैंने कोई गाना नहीं लिखे हैं."

दूसरी तरफ फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज डेट टल गई है. पहले इसे 5 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. लेकिन अब विवेक ओबेरॉय स्टारर मूवी को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है.

Advertisement
Advertisement