गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर का ओहदा बॉलीवुड में बहुत बड़ा है. उन्होंने अपने करियर में कुछ बेहतरीन फिल्में लिखी हैं और आज तक बढ़िया गाने फिल्मों के लिए लिखते आ रहे हैं. हालांकि ट्विटर से उनका रिश्ता उतना अच्छा नहीं है, जितना शब्दों से है. ट्विटर पर जावेद की छोटी-बड़ी बातों को पकड़कर उन्हें ट्रोल किया जाता है और इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी कुछ ऐसा ही हुआ.
ट्रोल हुए जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, जिसके बदले में यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. जावेद ने लिखा- ''मेरे सभी हिंदुस्तानी भाइयों और बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारी स्वतंत्रता अमर रहे.'' ये ट्वीट जावेद अख्तर ने देर रात किया था. इसके जवाब में यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू किया और उन्हें पाकिस्तानी और शराबी और ना जाने क्या-क्या कह डाला.
Avery happy Independence Day to all my Indian sisters and brothers . Long live our independence !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) August 15, 2020
एक यूजर ने लिखा- चलो रात को 11 बजे तो तुम्हें ये लिखना याद आया. तो वहीं दूसरे ने लिखा- इनका स्वतंत्रता दिवस कल था. मुझे लगता है कि ये दो दिन से हैंगओवर में थे और अभी उठे हैं. तभी तो अब जाकर ट्वीट किया है. एक और यूजर ने लिखा- ऐ भाई तुम और फरहान सब चीज देर से क्यों विश करते हो? चलो खैर दो-चार दिन बाद तो नहीं किया.
Great that you atleast tweeted at 23:03 hrs....
🤣😂🤣🤣
— Subba Rao🇮🇳🇮🇳 (@yessirtns) August 15, 2020
His country's independence day is yesterday!!!! I think he was in hangover for 2 days and now got up and tweeted this!!!
— IndicWing (@iamIndicWing) August 15, 2020
Aye Jaddu, tera sabun slow hai kya? 🤔
— Madhur (@ThePlacardGuy) August 15, 2020
Lagta hai javed sahab apne dimag par (ghutno me) Dr. Ortho lagana bhul gae...
— Amaynagar (@amaynagar2) August 15, 2020
Ohh bhai tum or Farhan har cheez late kyun Wish karte ho , Kher shukar hai do chaar din baad nahi kiya 😂
— 𝐀𝐑𝐔𝐍☀🇮🇳 (@JAIN_24T) August 15, 2020
Looks like you have been forced to do this ......
— देशभक्त (@NationalistSJ) August 15, 2020
बता दें कि जावेद अख्तर ने जन्माष्टमी के समय भी ट्वीट कर यूजर्स और फैन्स को बधाई दी थी. हालांकि उस समय भी उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. सिर्फ जावेद ही नहीं उनक पत्नी शबाना आजमी भी अक्सर ट्विटर पर ट्रोल होती हैं. यूजर्स दोनों से चुटकी लेने या उनके बारे में बुरा बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते.