scorecardresearch
 

Jawaani Jaaneman box office collection: सैफ की फिल्म की अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

जवानी जानेमन में सैफ दिलफेंक आशिक का रोल प्ले कर रहे हैं. इससे पहले वे कॉकटेल और लव आज कल में ऐसा किरदार निभा चुके हैं. 

Advertisement
X
जवानी जानेमन का पोस्टर
जवानी जानेमन का पोस्टर

Advertisement

सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म जवानी जानेमन शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई है. फिल्म ने पहले दिन 3.24 करोड़ का बिजनेस किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा-जवानी जानेमन ने सैफ अली खान की पिछली रिलीज कई सोलो फिल्मों के मुकाबले अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म को शाम के शोज में अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने पहले दिन 3.24 करोड़ कमाए है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर का अनुमान था कि जवानी जानेमन पहले दिन 3-4 करोड़ कमा सकती है. बता दें कि फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म के वीकेंड पर अच्छा कमाने की उम्मीदें हैं. साथ ही फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा भी मिल सकता है.

Advertisement

क्या असीम-हिमांशी के लिए डिनर डेट प्लान कर रहा बिग बॉस? ये है सच्चाई

इस मूवी में सैफ दिलफेंक आशिक का रोल प्ले कर रहे हैं. इससे पहले वे कॉकटेल और लव आज कल में ऐसा किरदार निभा चुके हैं. सैफ की इन दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

प्रियंका के सपोर्ट में आईं मां मधु चोपड़ा, कहा- मुझसे पूछ कर पहनी थी ड्रेस

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी जैज यानी जसविंदर सिंह (सैफ अली खान) की है. जैज एक रियल एस्टेट एजेंट हैं. जैज 40 साल का आदमी है जो अपने जवानी के दिनों से आगे ही नहीं बढ़ पा रहा है. उसे अपनी जवानी और आजादी से प्यार है. इसलिए वो अपनी जिंदगी को कूल रखने के लिए जिम्मेदारियों से दूर रहता है और अय्याशियां करता है. जैज की जिंदगी में ट्विस्ट तब आता है जब एंट्री होती है टिया (अलाया फर्नीचरवाला) की.

21 साल की टिया जैज की जिंदगी में भूचाल ला देती हैं. जब जैज को पता चलता है कि वो टिया का बाप है और टिया अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली है, उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है. इसी के साथ फिल्म में तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement