scorecardresearch
 

जवानी जानेमन पोस्टर: बाथरोब पहनकर फनी अंदाज में सैफ अली खान ने दिया पोज

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म जवानी जानेमन का नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में सैफ का फनी लुक देखते ही बन रहा है.

Advertisement
X
जवानी जानेमन से सैफ अली खान
जवानी जानेमन से सैफ अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का करियर इन दिनों बढ़िया चल रहा है. सेक्रेड गेम्स के दोनों सीजन में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. सैफ इन दिनों फिल्मों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुंतलन बनाकर चल रहे हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने कॉमिक जॉनर में भी खुद को काफी एक्सप्लोर किया है. उनकी अपकमिंग फिल्म जवानी जानेमन का नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में सैफ का फनी लुक देखते ही बन रहा है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है साथ ही ये भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा. तरण के ट्वीट के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 9 जनवरी, 2020 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया गया है उसमें सैफ अली खान और आलिया फर्नीचरवाला नजर आ रहे हैं. आलिया फर्श पर बैठी हुई हैं और उनके हाथ में टेबल फैन है. जबकी सैफ अली खान का एक पैर टेबल फैन पर है और दूसरा सोफे पर है. सैफ बाथरोब पहने हुए सोफे पर उछलते हुए पोज दे रहे हैं.

Advertisement

फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था. फिल्म में सैफ के पुराने सुपरहिट सॉन्ग ओले-ओले का रीमेक भी है. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सैफ और आलिया के अलावा तब्बू और कुबरा सैत भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और सैफ अली खान ने किया है वहीं फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है. फिल्म 31 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी.

सैफ के पास हैं ये प्रोजेक्ट्स

सैफ अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वे जवानी जानेमन के अलावा अजय देवगन संग फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर, भूत पुलिस और बंटी और बबली 2 में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement