scorecardresearch
 

गोद लिए बच्चों का ख्याल नहीं रखते जय भानुशाली-माही विज? ट्रोल्स को एक्टर का करारा जवाब

जय ने लिखा- मैं उन बच्चों का पिता हूं और यहां हर समय आप लोगों के या किसी और के जजमेंट के लिए नहीं बैठा हूं. प्लीज किसी भी तरह का स्टेटमेंट पास करने से पहले सावधान रहे.

Advertisement
X
जय-माही
जय-माही

Advertisement

जय भानुशाली और माही विज एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. ट्रोल्स का कहना है कि माही और जय अपने गोद लिए हुए बच्चों का ध्यान नहीं रखते हैं. इस पर एक्टर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

जय ने दिया ट्रोल्स को जवाब

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कभी कभी लगता है कि ये दोनों अपने गोद लिए बच्चों की केयर नहीं करते हैं. इस जय भानुशाली ने लिखा- क्या आपने कभी अपने बच्चे और फैमिली की कभी जिम्मेदारी लेने का प्रयास किया है. तुम लोगों को कोई आइडिया नहीं है और तुम हमें जज कर रहे हो. इस महामारी के दौर में दोनों बच्चे और उनके मम्मी-पापा हमारे साथ ही रह रहे हैं ताकि हम सभी प्रोटेक्ट रह सके.

आगे जय ने लिखा- मैं उन बच्चों का पिता हूं और यहां हर समय आप लोगों के या किसी और के जजमेंट के लिए नहीं बैठा हूं. प्लीज किसी भी तरह का स्टेटमेंट पास करने से पहले सावधान रहे.

Advertisement

गौरतलब है कि 7 महीने पहले माही विज ने बेटी तारा को जन्म दिया. जय भानुशाली और माही विज पहले से ही दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. जय और माही ने एक बेटा और बेटी को गोद लिए हैं. ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं. ये दोनों बच्चे उनके केयरटेकर के हैं. बचपन से ही माही के परिवार में एक केयरटेकर था. 2011 में जय भानुशाली से शादी के बाद वह केयरटेकर भी माही के घर में ही रहने लगा.

लॉकडाउन के समय आर्टिस्ट बने स्टार्स, कोई बना पेंटर तो कोई बना शायर

सारा अली खान ने मां अमृता सिंह के खोले राज, बताया बोर्ड एग्जाम का किस्सा

वर्क फ्रंट की बात करें तो माही 'लागी तुझसे लगन' में नजर आई थीं. वहीं जय 'सबसे बड़ा कलाकार' में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement