एक्टर जय भानुशाली सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. लॉकडाउन के बीच जय अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम तो स्पेंड कर ही रहे हैं, इस समय वो टिक टॉक पर फनी वीडियो बना फैन्स का भी भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. जय ने अपनी पत्नी मही और बेटी तारा संग कई फनी वीडियो बनाए हैं. इस समय जय का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
माही ने की जय की धुनाई
वायरल वीडियो में जय भानुशाली की जमकर पिटाई की जा रही है. उनकी पत्नी माही ही उन्हें मार रही हैं. अब दरअसल वीडियो में जय माही को कह रहे हैं कि 14 साल पहले उन्हें माही के पापा ने उनके साथ पकड़ लिया था. तब उन्होंने बोला था कि मैं या तो तुम से शादी कर लूं या फिर वो मुझे 14 साल के लिए जेल में डाल देंगे. इस पर दुखी होते जय कहते हैं कि वो आज जेल से छूट जाते. अब ये सुन माही आग बबूला हो जाती हैं और जय की धुनाई कर देती हैं.
View this post on Instagram
फादर्स डे मनाने को उत्साहित
इस समय इस वीडियो को देख हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है. जय ने इससे पहले भी माही और अपनी बेटी संग कई वीडियो शेयर किए हैं. वैसे इस समय जय अपनी बेटी तारा संग फादर्स डे मनाने के लिए भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा था- मैं तारा संग अपना पहला फादर्स डे मनाने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं. मैं आपका हेयरबैंड आज, कल और हमेशा के लिए पहनूंगा लेकिन मैं अभी भी आपकी क्यूटनेस का 10% हूं. लव यू.
View this post on Instagram
इस फिल्म को अभिषेक ने बताया अपने करियर में सबसे बड़ा,ऐश्वर्या संग किया था काम
इरफान खान के बेटे से बोले यूजर्स- अनफॉलो करो स्टार किड्स, मिला ये जवाब
जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी. वहीं 2019 में तारा ने उनकी जिंदगी में दस्तक दी थी. सोशल मीडिया पर तारा की फोटोज भी ट्रेंड करती रहती हैं और फैन्स को इस फैमिली बॉन्डिंग खूब पसंद आती है.