scorecardresearch
 

जय भानुशाली ने शेयर किए वो मोमेंट, जब ऑपरेशन थियेटर में बेटी ने लिया जन्म

अपनी बेटी तारा के जन्म को याद करते हुए जय भानुशाली कहते हैं कि सभी को पता है कि ये मेरी जिंदगी का यादगार पल है. क्योंकि जब उसका जन्म हुआ, उसे देखने वाला सबसे पहला मैं ही था. मैं ऑपरेशन थियेटर के अंदर था.

Advertisement
X
बच्चे संग जय और माही
बच्चे संग जय और माही

Advertisement

लागी तुझसे लगन फेम माही विज और उनके पति जय भानुशाली आजकल घर में कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. पिछले साल उनके घर में एक नन्हा मेहमान आया, उसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. अपनी बेटी तारा के जिंदगी में आने को यह कपल सबसे बड़ी नेमत मानता है.

टीवी कपल के बीच आपसी प्यार और एक दूसरे की देखभाल अक्सर देखने को मिलती है. इस कपल ने शादी के बाद अपनी जिंदगी, बेटी के आने पर बातचीत की है.

माही बोलीं- मां बनने का एहसास अनोखा

ईटाइम्स टीवी से बातचीत में माही ने कहा, 'एक मां बनना और मां बनने के पूरे प्रोसेस से गुजरना एक अनोखा पल है. ऑपरेशन थियेटर में जाने और तारा के हमारे जिंदगी में आने, हर पल का एक अनोखा एहसास है.'

ऑपरेशन थियेटर में पत्नी के साथ थे जय भानुशाली

Advertisement

अपनी बेटी तारा के जन्म को याद करते हुए जय भानुशाली कहते हैं, ''सभी को पता है कि ये मेरी जिंदगी का यादगार पल है. क्योंकि जब उसका जन्म हुआ, उसे देखने वाला सबसे पहला मैं ही था. मैं ऑपरेशन थियेटर के अंदर था. वह पल बहुत तनावपूर्ण था. उसी दौरान जब मैं ऑपरेशन थियेटर में घुसा तो फिसल कर माही के ऊपर गिर गया. उस दौरान कई फनी मोमेंट हुए. ये सब मुझे याद है. पर जिस पल मैंने तारा को देखा, हमें नहीं पता था कि लड़का है या लड़की, मुझे तो सिर्फ माही की चिंता थी. वह लगातार पूछे जा रही थी कि लड़का है या लड़की? जब डॉक्टर ने हमें इन्फॉर्म किया कि बेबी गर्ल है, हम बहुत खुश हुए.''

क्या सेट पर स्टार की तरह बिहेव करते थे अरुण गोविल? ऑनस्क्रीन बेटी ने बताया

लॉकडाउन: फिल्म के लिए कास्टिंग करने की खबरों से नाराज सलमान, लीगल एक्शन की चेतावनी

माही- जय कहते हैं कि जब उन्होंने अपनी बेटी को पहली बार गोद में लिया तो दोनों रो रहे थे. जय ने कहा, 'उस दिन मुझे एहसास हुआ कि आदमी कितना भी टेढ़ा हो, जब पत्नी प्रेग्नेंट होती है, बच्चे का जन्म होता है तो वह बदल ही जाता है. इस दौरान मैं बहुत बदल गया. 9 महीने की प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने कई नए एहसास देखे, इसके लिए माही का बहुत सम्मान. माही के किसी भी चेकअप या सोनाग्राफी टेस्ट को मैंने मिस नहीं किया. हर अप्वाइंटमेंट पर मैं उसके साथ था. हम दोनों के लिए 9 महीने बहुत तनाव वाले थे लेकिन तारा के जन्म के बाद सबकुछ बदल ही गया.'

Advertisement
Advertisement