टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइ़ड कर लिया. वो महज 16 साल की थीं. सिया का परिवार भी काफी सदमे में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिया डिप्रेशन में थीं. अब एक्टर जय भानुशाली ने सिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो कह रहे हैं- 'मुझे सिया कक्कड़ के बारे में पता चला, जिन्होंने आत्महत्या कर ली है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. लेकिन ये सब हो क्या रहा है. आप लोग क्या कर रहे हैं ये. हर एक की जिंदगी में कुछ न कुछ परेशानियां होती हैं. किसी की जिंदगी ऐसी नहीं है कि एक दम मजे में चल रही है इस महामारी में. लेकिन आप लोग ऐसा कदम नहीं उठा सकते. ये सही नहीं है. आप अपनी परेशानी तो कम कर रहे हैं लेकिन सोचिए अपने मां-बाप के बारे में. इतना सबकुछ उन्होंने आप लोगों के लिए ऊपर इंवेस्ट किया है. आप ये एक कदम उठाकर उनकी सारी मेहनत पानी में फेर रहे हैं.'
जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां
घर पर अपनी हाइजीन का कैसे रखें ध्यान, वीडियो शेयर कर रवीना टंडन ने बताया
View this post on Instagram
'एक पिता होने के नाते मुझे बहुत दुख पहुंच रहा है. बच्चे आजकल इतनी आसानी से ये कदम कैसे उठा रहे हैं. अगर आपको दिक्कत है तो अपने दोस्तों से बात करिए. अगर कोई सुसाइड कर रहा है तो प्लीज उससे आप इंस्पायर मत होइए. कोई और सुसाइड कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप भी करेंगे. प्लीज.'
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- सुसाइड हर चीज का हल नहीं है. इतना बड़ा कदम उठाने से पहले अपने मां-बाप के बारे में सोचिए. पेरेंट्स से बड़ा और कुछ भी नहीं है. सब ठीक हो जाएगा बस लड़ते रहिए.
मालूम हो कि डीसीपी के मुताबिक, दिल्ली के गीता कॉलोनी में सिया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सिया अपने परिवार के साथ रहती थीं, उनका परिवार बेहद सदमे में है और किसी से बात नहीं कर पा रहा है. सिया के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही सुसाइड की वजह अब तक पता चल पाई है. सिया का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है.