बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों को कुछ दिन पहले फूड पैकेट बांटे थे, लेकिन उन्हें तारीफ तो क्या ही मिल रही है, वो विवाद में जरूर फंस गए हैं. उन पर शो ऑफ करने का आरोप लगा दिया है. टीवी एक्टर जय भानुशाली तो लगातार पारस छाबड़ा पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने इशारों-इशारों में ही पारस पर तंज कस दिया है.
जय भानुशाली का पारस पर निशाना
जय भानुशाली ने एक ट्वीट कर सलमान खान की तारीफ की है. वो ट्वीट करते हैं- सलमान खान ने बेहतरीन काम किया है. हर किसी को जरूरमंदों को फूड पैकेट बांटने चाहिए लेकिन उन लोगों के साथ तस्वीर नहीं क्लिक करवानी चाहिए. जिस इंसान की मदद की जा रही है उसकी पहचान को छिपाकर रखना चाहिए, ताकि किसी को भी खुद को सोशल मीडिया पर देख शर्मिंदगी ना हो.
Excellent work by @BeingSalmanKhan &everyone should follow by donating food and clicking pictures with the food donating and not with the needy person receiving..identity of the person should be kept in secret so that no one should feel embarrassed to see themself on social media https://t.co/GhfZioS37U
— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) April 11, 2020
अब जय भानुशाली का ये ट्वीट पारस और माहिरा की तरफ की इशारा कर रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले इन दोनों ने मुंबई में जरूरमंद लोगों को फूड पैकेट बांटे थे. उन्होंने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडया पर शेयर किया था. उस समय वीडियो शेयर कर कहा गया था कि ये शो ऑफ नहीं है. उनके मुताबिक ये वीडियो इसलिए बनाई गई है जिससे दूसरे लोग भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करे. लेकिन जय भानुशाली को ये बात पसंद नहीं आई थी और उन्होंने वीडियो बनाने वाली बात को गलत बताया था.View this post on Instagram
कैसे शूट हुआ था बीआर चोपड़ा की महाभारत का आइकॉनिक थीम सॉन्ग? जानें
रामायण में लक्ष्मण के अलावा कौन सा रोल निभाना पसंद करते सुनील लहरी? एक्टर ने दिया जवाब
पब्लिसिटी की जरूरत नहीं- पारसवैसे इस विवाद पर पारस छाबड़ा की सफाई भी सामने आ गई है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उन्हें ऐसा कर किसी पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है. पारस के मुताबिक उन्होंने और माहिरा ने बिग बॉस जैसे बड़े शो में हिस्सा लिया था. ऐसे में उन्हें वीडियो बनाकर किसी पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है.