scorecardresearch
 

जया बच्चन ने सोनम के भाई की शादी में किया डांस, VIDEO VIRAL

सोनम कपूर के कजिन मोहित मारवाह की शादी हाल ही में दुबई में हुई. शादी में कपूर परिवार के अलावा बॉलीवुड की और भी हस्तियां शामिल हुईं. जया बच्चन शादी में अभिषेक और श्वेता के साथ पहुंची थीं. जया बच्चन ने शादी में गोविंदा के गाने पर ठुमके भी लगाए.

Advertisement
X
श्वेता बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन
श्वेता बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन

Advertisement

सोनम कपूर के कजिन मोहित मारवाह की शादी हाल ही में दुबई में हुई. शादी में कपूर परिवार के अलावा बॉलीवुड की और भी हस्तियां शामिल हुईं. जया बच्चन शादी में अभिषेक और श्वेता के साथ पहुंची थीं. जया बच्चन ने शादी में गोविंदा के गाने पर ठुमके भी लगाए.

बॉलीवुड से दूर रहने वालीं जया ने गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने 'हुस्न है सुहाना' पर डांस किया. उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फैमिली वेडिंग में बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आईं श्रीदेवी, देखें PHOTOS

Jaya Bachchan shakes a leg at Mohit Marwah's wedding @pakistanfashionstories 😍 . . #jayabachchan #wedding #dance #music #sangeet #festivities #pinkvilla #bollywood #PakistanFashionStories

A post shared by Pakistan Fashion Stories (@pakistanfashionstories) on

करण जौहर भी शादी में शरीक हुए थे और वो बिना डांस किए कैसे रह सकते हैं. उन्होंने सैटरडे सैटरडे गाने पर डांस किया. वीडियो में अभिषेक बच्चन के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं.

Advertisement

#KaranJohar and his dance moves, Can anyone beat him? 🤣😂🤣 NO ONE ! 👀 We love how #AbhishekBachchan reacted though 😂 #celebs #bollywood #dance #peoplepakistan @karanjohar

A post shared by People Pakistan (@peoplepakistan) on

शादी में सोनम कपूर अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पहुंची थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोहित और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला की तस्वीर शेयर कर लिखा- जब आपके भाई की शादी आपकी बहुत पुरानी दोस्त से होती है. अंटू आप हमेशा से परिवार का हिस्सा थीं और अब ये कानूनी हो गया है. भइया आप दुनिया के सभी खुशियों के हकदार हैं.

When your brother gets married to your oldest friend! Antu you were always family and now it’s legal! I love you guys! Bhaiya you are the kindest and sweetest person in our big Punjabi family and you deserve all the happiness the universe can provide! Have the best life #antumoh and I’m so excited for this new journey to begin for both of you! 💗💏🎉

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

सोनम के अलावा श्रीदेवी, बोनी कपूर, खुशी कपूर, अनिल कपूल, संजय कपूर, शनाया कपूर, माहीप कपूर, सीमा खान, भावना पांडे, करिश्मा कपूर भी शादी में शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement