scorecardresearch
 

ऐश्वर्या को ऐश्वर्या कहे जाने पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं, 'तुम्हारी क्लास में पढ़ती है क्या?'

पिछले हफ्ते सुभाष घई ने मुंबई में एक पार्टी दी. इसमें हिस्सा लेने ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी सासू मां जया बच्चन समेत पहुंचीं तो फोटो पत्रकारों में होड़ मच गई. अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक, इस दौरान पत्रकारों ने बच्चन परिवार की बहू को 'ऐश्वर्या' क्या कह दिया, जया भड़क गईं.

Advertisement
X
जया बच्चन
जया बच्चन

पिछले हफ्ते सुभाष घई ने मुंबई में एक पार्टी दी. इसमें हिस्सा लेने ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी सासू मां जया बच्चन समेत पहुंचीं तो फोटो पत्रकारों में होड़ मच गई.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी खबर के मुताबिक, इस दौरान पत्रकारों ने बच्चन परिवार की बहू को 'ऐश्वर्या' क्या कह दिया, जया भड़क गईं.

बताया जाता है कि उसी वक्त जया ने कहा, 'क्या ऐश्वर्या ऐश्वर्या बुला रहे हो, तुम्हारे क्लास में पढ़ती है क्या?' जया का जवाब सुनकर वहां मौजूद पत्रकार हैरत में पड़ गए. उन्हें अपनी गलती समझ ही नहीं आई, क्योंकि उन्होंने 'ऐश्वर्या' को 'ऐश्वर्या' ही तो कहा था.

एक बार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अभिषेक बच्चन से सवाल पूछते हुए किसी ने ऐश्वर्या को 'ऐश' करके बुलाया था तो छोटे बच्चन भी नाराज हो गए थे. उन्होंने कह दिया था कि ऐश क्या होता है, उनका नाम ऐश्वर्या है, ऐश्वर्या ही कहा जाए.

ऐसे सितारें और भी हैं
अब पत्रकार लोग क्या करें. ऐश कहें तो पति बुरा मान जाता है और ऐश्वर्या कहें तो सासू मां. यह परेशानी इसलिए भी बड़ी है क्योंकि ऐसे सितारों की फेहरिस्त लंबी है जो खुद को कुछ खास नामों से पुकारा जाना पसंद नहीं करते. उदाहरण के लिए गोविंदा को पसंद नहीं कि कोई उन्हें पब्लिक प्लेस पर 'चीची' कहे.

Advertisement

आमिर को पसंद है 'मिस्टर खान' कहलाना
अखबार ने कुछ सीनियर फोटो पत्रकारों से जाना कि कौन से सितारे को क्या कहलाना पसंद है और क्या नहीं. शादी के बाद जेनेलिया डिसूजा को मुंबई में अकसर 'वाहिनी' (भाभी का मराठी शब्द) कहा जाता है और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है. इसी तरह आमिर खान 'मिस्टर खान' कहलाया जाना पसंद करते हैं.

सलमान को 'सल्लू' मत कहना
एक और फोटोग्राफर ने बताया कि शाहरुख खान 'खान साहब' या 'किंग खान' कहलाना पसंद करते हैं. सलमान खान 'भाई' संबोधन के साथ कंफर्टेबल हैं, पर 'सल्लू भाई' के साथ नहीं. कोई उन्हें 'सल्लू' कहे, यह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. एक और पत्रकार ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा को प्यार से 'शॉटगन' कहा जाता है. कई बार उनका अटेंशऩ पाने के लिए पत्रकार 'खामोश' भी कह देते हैं और यह काम भी कर जाता है.

नाम लेते हुए सम्मान जरूरी है
ऐश्वर्या के मसले पर लौटें तो कई सीनियर पत्रकारों का मानना है कि कई बार नाम किस तरह लिया जा रहा है इस पर भी सितारों को आपत्ति हो जाती है. अगर आप सम्मान से नाम लें, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है. हमें बताया गया है कि अब उऩ्हें 'मिसेज बच्चन' कहा जा रहा है और उनके परिवार को भी यह पसंद है.

Advertisement
Advertisement