scorecardresearch
 

जब नेहा शर्मा ने कहा, हिटलर कहीं का!

अगर फिल्म के सेट पर स्कूल के दिनों की याद आ जाए तो आप इसे क्या कहेंगे? बिल्कुल कुछ ऐसा ही  'जयंता भाई की लव स्टोरी' की शूटिंग के दौरान नेहा शर्मा के साथ भी हुआ.

Advertisement
X
नेहा शर्मा
नेहा शर्मा

अगर फिल्म के सेट पर स्कूल के दिनों की याद आ जाए तो आप इसे क्या कहेंगे? बिल्कुल कुछ ऐसा ही  'जयंता भाई की लव स्टोरी' की शूटिंग के दौरान नेहा शर्मा के साथ भी हुआ.

Advertisement

इस क्राइम-रोमांस फिल्म के डायरेक्टर विनिल मर्कन ने शेड्यूल और टाइमिंग कुछ ऐसी मेंटेन की कि नेहा को स्कूल के दिनों की याद दिला दी. विनिल के कहने पर सभी आर्टिस्ट और पूरा क्रू रोजाना सुबह 6 बजे ही तैयार हो जाता था.

नेहा को स्कूल के दिनों की याद आई तो उन्होंने सेट पर डायरेक्टर विनिल का नाम हिटलर रख दिया.

नेहा को ऐसे लगता था कि वो किसी आर्मी कैंप में शूटिंग कर रही हो जहां सब काम प्लान के अनुसार ही होता था. 'जयंता भाई की लव स्टोरी '15 फरवरी को रिलीज़ हो रही है और इसमें विवेक ओबेरॉय और नेहा शर्मा की जोड़ी दिखेगी.

Advertisement
Advertisement