scorecardresearch
 

जानें ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जज्बा' की पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऐश्वर्या राय और इरफान खान स्टारर फिल्म 'जज्बा' ने रिलीज के पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की है. 9 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म जज्बा ने अपने पहले वीकेंड में 15.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन
5
ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय और इरफान खान स्टारर फिल्म 'जज्बा' ने रिलीज के पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की है. 9 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म जज्बा ने अपने पहले वीकेंड में 15.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Advertisement

ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म कही जाने वाली फिल्म 'जज्बा' को उतनी सरहाना नहीं मिल सकी जितनी की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले सुर्खियां बंटोरीं थी. ट्रेड एनानिलस्ट तरण आदर्श फिल्म की पहले वीकेंड की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, 'जज्बा' ने ओपनिंग डे पर 4.23 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई, शनिवार को फिल्म के दर्शकों हल्का इजाफा देखने को मिला जिसके चलते फिल्म ने दूसरे दिन 5.49 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई. इसके अलावा रविवार को फिल्म ने 5.52 करोड़ रुपये की कलेक्शन की, इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड कुल मिलाकर 15.24 करोड़ रुपये की कलेक्शन की है.

फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय ने अनुराधा वर्मा नाम की जानी मानी वकील और सिंगल मां का किरदार अदा किया है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा इरफान खान और शबाना आजमी भी अहम किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement