ऐश्वर्या रॉय बच्चन की आने वाली फिल्म 'जज्बा' की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं जो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. इस फिल्म में ऐश एक लॉयर की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म में ऐश्वर्या के किरदार का नाम अनुराधा वर्मा है.
फिल्म 'जज्बा' को संजय गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद संजय गुप्ता ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, 'चोरी का माल सबको अच्छा लगता है?'
Pics leaked from set and how excited is everyone getting?
Chori ka maal sabko achcha lagta hai. 😜
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) July 6, 2015
फिल्म 'जज्बा' के पोस्टर को ऐश्वर्या और संजय गुप्ता ने इस साल 'कान फिल्म फेस्टिवल ' में रिलीज किया था. यह एक महिला प्रधान फिल्म है जिसमें ऐश्वर्या एक्शन सीन भी करती नजर आएंगी. एक्टर इरफान खान इस फिल्म में एक सस्पेंड पुलिस की भूमिका निभाएंगे.
फिल्म 'जज्बा ' साउथ कोरियन क्राईम ड्रामा 'सेवेन डेज' पर बेस्ड है. फिल्म 9 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.