scorecardresearch
 

अगली फिल्म में 'रोमियो' बनेंगे पंजाबी सिंगर जैजी बी

‘शादी के साइड इफ़ेक्ट’ फिल्म का जैजी बी का गाया गाना ‘अत्याचारी ब्रह्मचारी’ काफी पॉपुलर हुआ. लेकिन अब यह पंजाबी गायक अपने संगीत से नहीं, बल्कि अभिनय की वजह से चर्चा में है.

Advertisement
X
jazzy B next film
jazzy B next film

‘शादी के साइड इफ़ेक्ट’ फिल्म का जैजी बी का गाया गाना ‘अत्याचारी ब्रह्मचारी’ काफी पॉपुलर हुआ. लेकिन अब यह पंजाबी गायक अपने संगीत से नहीं, बल्कि अभिनय की वजह से चर्चा में है. 16 मई को उनकी पंजाबी फिल्म 'रोमियो रांझा' रिलीज होने वाली है. इस कॉमेडी फिल्म में जैजी बी मुख्य किरदार में हैं.

इससे पहले भी जैजी ने 'बेस्ट ऑफ लक' और 'जट एंड जूलियट-2' जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनका दावा है कि यह फिल्म पिछली फिल्मों से कुछ अलग है. वह कहते हैं, 'दर्शकों को बहुत हंसाएगी यह फिल्म. मैंने रोमियो का किरदार किया है. फिल्म में मेरे साथ गैरी संधू, पारुल गुलाटी  और मोनिका बेदी हैं.'

फिल्म के अनुभवों के बारे में जैजी बी ने बताया, 'फिल्म  के लिए स्टंट सीन करते समय मुझे काफी चोटें आई. एक समय तो ऐसा ही लगने लगा कि बस मैं मरने वाला हूं. मेरी आंखों के सामने सब एक-एक करके गुजरने लगा. लेकिन रब की मेहर और अपने परिवार वालों की दुआ की वजह से मैं आज हूं.'

निर्माता गुनबीर सिंह और मनमोरद सिंधू की इस फिल्म के डायरेक्टर नवनीत सिंह हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement