scorecardresearch
 

जैजी बी का नया गाना मितरां दा बूट हुआ वायरल, वीडियो में हेट स्टोरी2 फेम सुरवीन चावला

मार्केट में आ गया है जैजी बी का नया गाना. इसके बोल हैं 'मितरां दा बूट'. गाना गाया है जैजी बी और कौर बी ने.

Advertisement
X
Singer Jazzy B  with Surveen chawla
Singer Jazzy B with Surveen chawla

मार्केट में आ गया है जैजी बी का नया गाना. इसके बोल हैं 'मितरां दा बूट'. गाना गाया है जैजी बी और कौर बी ने. म्यूजिक है डॉ. जीयस का और इसे लिखा है नवी कंबोज ने. रैप है बंटी बैंस का. इसका म्यूजिक वीडियो हेट स्टोरी2 फेम एक्ट्रेस सुरवीन चावला पर फिल्माया गया है.

Advertisement

ये गाना फेसबुक पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. रैपर योयो हनी सिंह समेत कई पंजाबी स्टार इसे रेकमंड कर रहे हैं. गाना यू ट्यूब पर भी वायरल हिट्स की मानिंद व्यूअर्स बटोर रहा है. इसे अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग महज 24 घंटे में देख चुके हैं. देखें जैजी बी का गाना, मितरां दा बूट

Live TV

Advertisement
Advertisement