गुजरे जमाने के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार जितेंद्र एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उनके खिलाफ यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा था. अब इस मामले में एक्टर के खिलाफ शिमला पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. एक्टर के खिलाफ यह केस किसी और ने नहीं बल्कि उनकी अपनी कजिन ने दर्ज कराया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने फरवरी में एक महिला ने हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मार्डी को एक मेल किया था. इस मेल में जितेंद्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करने को कहा था. महिला ने बताया उस समय जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर था.
75 की उम्र में जितेंद्र पर यौन शोषण का आरोप, भागकर की थी शादी
इस मामले को लेकर शिमला के एसपी उमापति जामवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से इस केस से जुड़ी अपडेट साझा की हैं. जामवाल ने कहा है कि आईपीसी की धारा 354 के तहत छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि हमें पीड़ित महिला का ईमेल मिला जिसके बाद महिला से लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही महिला का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा.
पिछले दिनों एक्टर की कजिन ने शिकायत दर्ज कराने के साथ गिरफ्तारी की मांग भी की थी. जितेंद्र और उनकी कजिन से जुड़ा ये मामला लगभग 47 साल पुराना है. उस दौरान एफआईआर दर्ज करने वाली महिला 18 साल की थी और एक्टर की उम्र 28 की.
'नशे में जितेंद्र ने की थी रेप की कोशिश', पढ़ें शिकायत में कजिन ने क्या लिखा
जितेंद्र की कथित कजिन ने यह भी कहा कि 'मुझे इस घटना को बताने में सालों लग गए. इसकी हिम्मत मुझे इन दिनों चल रहे फेमिनिस्ट अवेयरनेस कैंपेन #METOO की वजह से मिली. इस आंदोलन की वजह से दुनिया की लाखों पीड़ितों को अपनी बात सामने रखने की हिम्मत मिली है. इस तरह के कैंपेन के चलते परिवार और रिश्तेदारों द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाले पीड़ितों में अब उम्मीद की किरण जागी है.