scorecardresearch
 

परिवार वालों के खिलाफ जाकर जेनिफर केंडल ने शशि कपूर संग की थी शादी

कपूर खानदान में शशि कपूर इकलौते वह व्यक्ति थे जिन्होंने विदेशी लड़की से शादी की थी. उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर फॉरनर जेनिफर केंडल से विवाह किया था. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है.

Advertisement
X
जेनिफर केंडल के साथ शशि कपूर
जेनिफर केंडल के साथ शशि कपूर

Advertisement

कपूर खानदान में शशि कपूर इकलौते वह व्यक्ति थे जिन्होंने विदेशी लड़की से शादी की थी. उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर फॉरनर जेनिफर केंडल से विवाह किया था. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. जब इस रिश्ते की जानकारी दोनों के परिवार वालों को हुई तो वे नाराज हो गए, लेकिन दोनों ने सोच लिया था कि चाहे जो हो जाए शादी तो कर के ही रहेंगे. आज जेनिफर केंडल की डेथ एनिवर्सरी है. आइए शशि कपूर के साथ उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में कुछ जानते हैं.

जेनिफर का जन्म 28 फरवरी को यूनाइटेड किंगडम के साउथपोर्ट में हुआ था. जेनिफर से शशि 1956 में कोलकाता में मिले थे. उस समय शशि अपने पिता के थिएटर ग्रुप पृथ्वी थिएटर में एक्टर और स्टेज मैनेजर थे. उस दौरान कोलकाता में गोफरे केंडल का शेक्सपियरन ग्रुप भी वहीं था. जेनिफर उनकी ही बेटी थीं. जेनिफर रोज आकर उनका प्ले देखा करती थीं. जेनिफर को देखते शशि कपूर को उनसे प्यार हो गया था.

Advertisement

शशि कपूर ने कजिन के माध्यम से जेनिफर से मीटिंग फिक्स की. इसके बाद दोनों मिले और अच्छे दोस्त बन गए. कुछ मुलाकातों के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा और 20 साल की उम्र में ही उन्होंने खुद से तीन साल बड़ी जेनिफर से शादी कर ली. कपूर खानदान में इस तरह की यह पहली शादी थी.

दोनों ने जब अपने इस रिश्ते के बारे में परिवार वालों को बताया तो वह खिलाफ हो गए. जब जेनिफर के पिता नहीं माने तो जेनिफर ने अपने पापा का थिएटर ग्रुप छोड़ दिया था. ऐसे में कपूर परिवार भी नहीं चाहता था कि शशि कपूर, जेनिफर से शादी करे. हालांकि उस समय शशि को बस अपनी भाभी गीता बाली का सपोर्ट मिला था.

जेनिफर को 1981 में रिलीज फिल्म 36 चौरंगी लेन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए बाफ्टा अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था. 1984 में जेनिफर की कैंसर से मौत हो गई थी. इसके बाद शशि बिखर गए थे. उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना छोड़ दिया था. दोनों के तीन बच्चे- कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर हैं. सभी लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं.

Advertisement
Advertisement