scorecardresearch
 

साथ नजर आ सकते हैं जेनिफर विंगेट और फवाद खान...?

चर्चा है कि टीवी स्टार जेनिफर विंगेट बॉलीवुड एक्टर फवाद खान के साथ बॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं.

Advertisement
X

Advertisement

लग रहा है साल 2016 जेनिफर विंगेट के लिए बहुत ही शानदार है. एक ओर जेनिफर 'बेहद' के साथ टीवी पर अपनी वापसी कर रही हैं और अपने नए लुक के लिए भी जेनिफर खूब सराहना बटोरी रही हैं. यही नहीं चर्चा है कि जेनफिर जल्द ही जाने माने एक्टर फवाद खान के साथ एक फिल्ममें नजर आ सकती हैं.

कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि जेनिफर और फवाद खान साथ में किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं. अब जेनी ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर पोस्ट की है जिसमें इन खबरों के सच होने की ओर इशारा है.

#rumourhasit... haven't you heard? and whaddyaknow, maybe it's 'bout time! Now wont that be #adreamcometrue

A photo posted by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. जेनिफर के मैनेजर और एक्सल एंटरटेंमेंट के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर बात चल रही है. अभी जेनिफर का ऑडिशन होना भी बाकी है. आपको बता दें कि जेनिफर की बॉलीवुड में एंट्री 2015 में कुणाल कोहली की फिल्म 'फिर से' से होने वाली थी. लेकिन फिल्म की रिलीज लीगल केस और पोस्ट-प्रोडक्शन की समस्याओं के कारण रुक गई थी. इस फिल्म के साथ कुणाल कोहली भी बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे थे. हाल ही में कुणाल ने कहा कि इस फिल्म की रिलीज डेट पहले फाइनल नहीं हुई थी इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि इस फिल्म को रिलीज होने में देर हुई है.

Advertisement
Advertisement