टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जेनिफर की एक्टिंग के फैंस कायल हैं. आज यानी 30 मई को एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ में जेनिफर को काफी सफलता हासिल हुई. जेनिफर ने एक से बढ़कर एक टीवी शोज में काम किया है और लगातार करती जा रही हैं. जेनिफर टीवी के अलावा कुछ फिल्मों में भी नजर आईं. उन्होंने ऐश्वर्या राय संग भी काम किया है.
जेनिफर साल 2003 में आई फिल्म कुछ ना कहो में नजर आई थीं. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म में जेनिफर के कैरेक्टर का नाम पूजा था. उस वक्त जेनिफर 17 साल की थीं. इस फिल्म के अलावा जेनिफर 'राजा की आएगी बारात' और 'राजा को रानी से प्यार हो गया' में भी दिखीं.
करण जौहर ने लिया यश-रूही का स्क्रीन टेस्ट, ऐसी रही बच्चों की परफॉर्मेंस
कृति सेनन ने फ्लॉन्ट किया न्यू लुक, खुद को कहा 'पुरानी रूह'
जेनिफर की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है. जेनिफर ने 9 अप्रैल 2012 में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2014 में दोनों अलग हो गए. को-एक्टर तनुज वीरवानी संग भी उनका नाम जुड़ चुका है, हालांकि एक्ट्रेस ने उन्हें अपना दोस्त बताया. अब उनके एक्स-हसबेंड करण सिंह ग्रोवर और एक्ट्रेस बिपाशा बसु पति-पत्नी हैं.
इन हिट टीवी शोज का हिस्सा रहीं जेनिफर
जेनिफर ने 2003 में सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' से टीवी इंडस्ट्री से अपना डेब्यू किया था. इस सीरियल में वह पिया के किरदार में नजर आईं थी. जेनिफर 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए', 'कुसुम', 'कहीं तो होगा', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद', 'बेहद 2' और 'क्या होगा निम्मो का' जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.