शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म जर्सी की शूटिंग शुरू हो गई है. क्रिकेट पर बेस्ड इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर काफी पसीना बहा रहे हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब आखिरकार जर्सी की शूटिंग शुरू हो चली है. खुद शाहिद ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकरी दी है.
शाहिद ने सोशल मीडिया पर जर्सी का क्लैपबोर्ड शेयर करते हुए लिखा है 'अपने सपनों को पूरा करने लिए कभी देर नहीं होती, शुरू होने जा रही है नई शुरुआत.' शाहिद के इस पोस्ट को देख फैंस फिल्म काफी उत्साहित हैं. आलिया भट्ट ने भी शाहिद की पोस्ट लाइक कर बताया है कि उन्हे भी इस फिल्म का इंतजार है.
View this post on Instagram
Advertisement
शाहिद की खराब तबीयत के चलते टली थी शूटिंग
बता दें, शाहिद कपूर की खराब तबीयत के चलते जर्सी की शूटिंग को टालना पड़ गया था. उस समय फैंस ने शाहिद के लिए दुआएं मांगी थी. फैंस का ये प्यार देख शाहिद कपूर ने भी एक इमोशनल ट्वीट लिखा था. शाहिद ने लिखा था 'मेरी चिंता करने और मेरे लिए दुआएं मांगने के लिए आप सभी का धन्यवाद. पिछले दो हफ्तों से मैं ठीक नहीं था लेकिन अब काम करने के लिए एकदम तैयार हूं. जर्सी की शूटिंग शुरू होने जा रही है. शूटिंग से पहले थोड़ी घबराहट है. हर किरदार एक नई चुनौती है और अपने साथ सच पहचानने की जिम्मेदारी लाता है.'
बता दें, जर्सी में शाहिद के अपोजिट मृणाल ठाकुर को कास्ट किया गया है. इससे पहले फिल्म सुपर 30 में मृणाल की एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी. गौरतलब है कि फिल्म जर्सी के साथ शाहिद के पिता पंकज कपूर भी जुड़ गए हैं. वो फिल्म शाहिद के मेंटर के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं जिन्होंने इसके तेलुगू वर्जन का भी निर्देशन किया है. फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज हो सकती है.Thank you all for all the concern and wishes. Last 2 weeks I was out of action but am well and raring to go now. #Jersey shoot starts tomorrow. As usual pre shoot nervousness. Sleepless and anxious. Every character is a new challenge. And the responsibility of finding truth.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 11, 2019