scorecardresearch
 

काफी खुशी से कट रही है जेसिका सिम्पसन की जिंदगी

पॉप मलिका जेसिका सिम्पसन अपने हालिया जिंदगी से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि मैं ‘बहुत-बहुत खुश हूं.’ पीपल ऑन की खबर के मुताबिक, 30 वर्षीय जेसिका सिम्पसन ने कहा है कि वह अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन से बेहद खुश है.

Advertisement
X

Advertisement

पॉप मलिका जेसिका सिम्पसन अपने हालिया जिंदगी से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि मैं ‘बहुत-बहुत खुश हूं.’ पीपल ऑन की खबर के मुताबिक, 30 वर्षीय जेसिका सिम्पसन ने कहा है कि वह अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन से बेहद खुश है.

सिम्पसन ने बताया ‘मैं काफी सहज महसूस कर रही हूं. सभी कुछ आसानी से और आराम के साथ हो रहा है जिससे मैं बहुत प्रसन्न हूं.’ ‘ड्यूक ऑफ द हजार्ड’ फेम अभिनेत्री पूर्व एनएफएल स्टार एरिक जोहानसन के साथ डेटिंग कर रही हैं. हाल ही में किस करते हुए दोनों का एक फोटो टिव्टर पर आया था.

Advertisement
Advertisement