scorecardresearch
 

मनीष मल्होत्रा के लहंगे में कुछ ऐसे थिरकीं जाह्नवी कपूर

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर हमेशा अपनी हॉलीडे की या दोस्तों के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन अब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर जाह्नवी का डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

जाह्नवी कपूर की एंट्री बॉलीवुड में भले ही अभी ना हुई हो लेकिन वो अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में हमेशा बनी रहतीं हैं. अपने इंस्टाग्राम पर तो वो अक्सर अपनी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

जाह्नवी कपूर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ दिखीं लंच डेट पर

लेकिन अब डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाह्नवी की एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल जाह्नवी ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन का रेड लहंगा और टॉप पहना था.

जाह्नवी कपूर के बोल्ड लुक्स के बाद देखिए उनका देसी अवतार

मनीष ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें जाह्नवी ठुमके लगाती नजर आ रहीं हैं. कहना गलत ना होगा कि जाह्नवी इस ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही हैं.

#young #cool #fun #glamorous #janvikapoor in #RineStoneTop #Red #Fringe #Lehanga #Skirt #NewLook #2017 #manishmalhotralabel #Beautiful #Timeless #manishmalhotraworld @mmalhotraworld #changing #New #Indian #Fashion #Style #love

Advertisement

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

Advertisement
Advertisement