scorecardresearch
 

जाह्नवी कपूर को नन्हे फैन्स ने भेजा इमोशनल लेटर, वायरल हुई तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों मनाली में अपनी अपकमिंग फिल्म रूही आफजा की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें नन्हे प्रशंसकों ने खास तोहफा दिया.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर (Image Source: Instagram)
जाह्नवी कपूर (Image Source: Instagram)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों मनाली में अपनी अपकमिंग फिल्म रूही आफजा की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें उनकी एक नन्ही फैन ने खास तोहफा दिया. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय बच्चों को जब ये पता चला कि जाह्नवी यहां शूटिंग कर रही हैं तो उन्होंने उनके होटल रूम के बाहर एक प्यारा सा नोट लगा दिया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जाह्नवी के होटल रूम पर लगे नोट में लिखा था, "रूही आफजा, जाह्नवी मैम हम आपसे जितना जल्दी हो सके मिलना चाहते हैं. हम आपके बहुत बड़े फैन हैं. हम बच्चे आपसे मिलने के लिए बहुत बैचेन हैं." इसके नीचे बहुत सारे बच्चों के नाम लिखे हुए हैं. जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म रूही आफजा का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं, यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है.

Advertisement

स्टार कास्ट की बात करें तो जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल प्ले करती नजर आएंगे. उनके किरदारों के नाम रूही और अफसाना होंगे.

हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा था कि वह फिल्म की कास्ट से बहुत खुश हैं.

View this post on Instagram

This letter is for @janhvikapoor from her little fans in Manali. #janhvikapoor #janhvikapoor06 #janhvikapoor7

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor06) on

दिनेश विजान ने कहा था, "हमें ऐसे कलाकार चाहिए थे जो निर्भीक ढंग से पूरी तरह अपने किरदारों में उतर सकें. राजकुमार और वरुण कमाल के एक्टर्स हैं, कॉमेडी एक ऐसा स्पेस है जिसमें उनकी महारथ है. फीमेल लीड की बात करें तो हमें कोई ऐसा चाहिए था जो दो पूरी तरह से अलग किरदारों को सहजता से निभा सके, जाह्नवी इसमें पूरी तरह से फिट बैठती हैं."

Advertisement
Advertisement