अपनी पहली ही फिल्म के साथ सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के सेलेक्शन के प्रति बेहद संजीदा है. शशांक खेतान की फिल्म धड़क से जाह्नवी अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब रही. फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर नज़र आए थे. यही कारण है कि वे करण जौहर प्रोडक्शन्स में काम करने के बाद अब करण जौहर द्वारा डायरेक्ट फिल्म में काम करने जा रही हैं. जाह्नवी इसके अलावा एक बायोपिक में भी काम कर रही हैं.
जाह्नवी हाल ही में हैलो मैगजीन इंडिया के फरवरी कवर पर नज़र आईं. इस मैगज़ीन ने जाह्नवी का बिहाइंड द सीन्स वीडियो रिलीज़ किया है जिसमें जाह्नवी ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि वे आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं. जाह्नवी इस वीडियो में कहती हैं - मैं आलिया को बेहद पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि वे खूबसूरत हैं और बेहद टैलेंटेड हैं. आलिया बहुत डाउन टू अर्थ हैं और काफी मस्ती भी करती हैं. मैं आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हूं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#AllAboutLastNight @karanjohar and with the #Favourite #girls @aliaabhatt @janhvikapoorr #FunTimes
इससे पहले जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ यूरो ट्रिप पर गईं थी. इस ट्रिप से पहले जाह्वी और खुशी ने नेहा धूपिया के साथ एक एपिसोड भी शूट किया था. गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म तख्त एक मल्टीस्टारर फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल, करीना कपूर खान और जाह्नवी जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा जाह्नवी एक बायोपिक में भी काम कर रही हैं. ये बायोपिक पहली फीमेल आईएफ पायलट गुंजन सक्सेना की है. गुंजन ने 1999 करगिल युद्ध के दौरान अपनी जान को खतरे में डालकर घायल सिपाहियों को बचाया था.
View this post on Instagram