फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड में तमाम स्टारकिड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट से लेकर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर तक को सिनेमा जगत में एंट्री दिलाई है. हाल ही में करण नेहा धूपिया के रेडियो शो नो फिल्टर नेहा पर गेस्ट बनकर पहुंचे. करण ने शो में बताया कि साल 2019 में कौन से स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं.
करण ने बताया कि अगले साल बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और जावेद जाफरी का बेटा मिजान सिनेमा जगत में कदम रख सकते हैं. करण ने कहा, "मिजान शानदार काम करेगा, वह एक पोटेंशियल बिग स्टार है और जबरदस्त डांसर भी. जहां तक खुशी की बात है तो वह बहुत खूबसूरत और प्यारी है."
View this post on Instagram
Advertisement
Bae🔥 Wanted by many, taken by none.❤ #khushibae #khushilo #khushikapoor #throwback #stunner
खबरों की मानें तो मिजान को और कोई नहीं बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली लॉन्च करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक संजय मिजान को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने का मन बना चुके हैं. हालांकि खुशी के बारे में अभी इस तरह की कोई खबर नहीं है. श्रीदेवी की छोटी बेटी भले ही लाइमलाइट में कम नजर आती है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह पहले से ही एक स्टार है.
View this post on Instagram
बता दें कि खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू किया है. फिल्म में वह शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इसी के साथ जाह्नवी को बॉलीवुड में एक अच्छी शुरुआत मिल गईं. देखना यह होगा कि मिजान और खुशी सिनेमा जगत में कैसे एंट्री लेते हैं.
View this post on Instagram
Bae❤ Someone once said-personality speaks,,,😉 #khushikapoor #khushibae #khushilo