जल्द ही करण जौहर का टॉक शो ''कॉफी विद करण'' शुरू होने वाला है. शो के मेहमानों की लिस्ट पर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि करण के चैट शो में जाह्नवी कपूर अपने भाई अर्जुन के साथ डेब्यू करेंगी.
सूत्रों के मुताबिक, ''इस बार शो में जाह्नवी अपना डेब्यू करेंगी. उनके जोड़ीदार बनेंगे अर्जुन कपूर, दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं. मुश्किल की घड़ी में अर्जुन ने जाह्नवी-खुशी की हिम्मत बांधी. शो में वे दोनों एक-दूसरे के सीक्रेट्स से पर्दा उठाएंगे.'' बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर, जाह्नवी-खुशी के करीब आ गए हैं. वे अंशुला की ही तरह उनका भी ख्याल रखते हैं.
View this post on Instagram
You are the reason for our strength. Love you, happy birthday Arjun bhaiya ❤️
Advertisement
खबरें हैं कि जाह्नवी-अर्जुन के अलावा न्यूली मैरिड कपल भी शो में नजर आएंगे. इनमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर-आनंद आहूजा शामिल हैं. इसके अलावा करण के शो में स्टारकिड्स भी देखने को मिल सकते हैं. इस लिस्ट में सुहाना खान, अहान पांडे, अनन्या पांडे के नाम हैं.
शो का यह 6वां सीजन होगा और इसका टीजर वीडियो रिलीज हो गया है. इस शो को फैंस पहले सीजन से पसंद कर रहे हैं. इसमें अब तक सभी बड़े स्टार आकर अपने दिल के राज खोल चुके हैं. यही वजह है कि शो के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. शो में आने वाली जोड़ियां और करण के बेबाक सवालों से शो मजेदार होता है.