scorecardresearch
 

सुना आपने! रणबीर कपूर पर डोरे डाल रही हैं श्रीदेवी की बेटी

बीती रात हुई करण जौहर की बर्थडे पार्टी से खबर आ रही है कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर एक्टर रणबीर कपूर से क्लोज होने की कोशिश कर रही थीं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर
रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर

Advertisement

बीती रात करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पूरा बॉलीवुड शरीक हुआ था. अब करण जौहर की पार्टी हो और कुछ गॉसिप ना हो ऐसा कैसे हो सकता है.

एक ऑनलाइन पोर्टल की मानें तो पार्टी में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, रणबीर कपूर से बात करने की बहुत कोशिश कर रही थीं और वो ऐसा करें भी क्यों ना. जाह्नवी को रणबीर से बात करने का कहां मौका मिलता है.

एक तरफ जाह्नवी, रणबीर से बात करने की कोशिश कर रही थीं, वहीं दूसरी तरफ रणबीर अपने दोस्तों आदित्य रॉय कपूर और अनुष्का शर्मा से बात करने में बिजी थे. 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद रणबीर और अनुष्का की दोस्ती काफी अच्छी हो गई थी.

करण की पार्टी में टशन में पहुंचीं जाह्नवी और सारा, किसका लुक बेस्ट

पार्टी में रणबीर, आदित्य रॉय कपूर के साथ आए थे और यह देखकर लोगों को थोड़ी हैरानी भी हुई थी. दरअसल रणबीर से ब्रेकअप के बाद खबरें आ रही थी कि कटरीना और आदित्य में नजदीकियां बढ़ रही हैं और इस वजह से रणबीर और आदित्य की दोस्ती में भी दरार आ गई है.

Advertisement

अर्जुन के साथ करण की पार्टी में पहुंचे रणबीर, भीड़ से हो गए परेशान

जाह्नवी और उनके सौतेले भाई अर्जुन कपूर की रिश्तों की बात करें तो कुछ दिनों पहले अर्जुन ने कहा था कि मैं अपनी सौतेली बहनों से नहीं मिलता हूं इसलिए हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है.

फिल्मों की बात करें तो जाह्नवी, करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी. रणबीर कपूर फिलहाल संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं और कटरीना संग उनकी 'जग्गा जासूस' भी जल्द रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement