scorecardresearch
 

जिया खान मामले पर बोले आदित्य- ट्रायल शुरू होने से खुश, सलमान हमेशा मेरे साथ

जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली के खिलाफ मुंबई सेशन कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं.

Advertisement
X
जिया खान, सूरज, आदित्य पंचोली
जिया खान, सूरज, आदित्य पंचोली

Advertisement

जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली के खिलाफ मुंबई सेशन कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने सूरज के खि‍लाफ जिया खान को उकसाने और सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप तय किया है. इस मामले पर हाल ही में Spotboye ने आदित्य पंचोली से बात की.

ट्रायल से खुश हूं, बेटा निर्दोष है

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सूरज पंचोली के पिता आदित्य का कहना है कि पूरे मामले में मेरा बेटा निर्दोष है. कोर्ट ने मेरे बेटे के खिलाफ आरोप तय किए हैं. लेकिन मुझे कोर्ट में उसके ट्रायल शुरू होने से कोई डर नहीं है. आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि मैं तो ट्रायल शुरू होने का इंतजार कर रहा था. कोर्ट में मामला शुरू होने से सारी चीजें साफ हो जाएंगी. मेरा बेटा दोषी होगा तो उसे सजा मिलेगी, दोषी नहीं हुआ तो वो सारे आरोपों से बरी हो जाएगा.

Advertisement

सलमान खान ने दिया हमेशा साथ

हमारे परिवार के साथ इस बुरे समय में इंडस्ट्री के किसी शख्स ने साथ नहीं दिया. लेकिन सलमान खान हमेशा हमारे सपोर्ट में खड़े रहे. लोगों ने मेरे परिवार का सााथ नहीं दिया, मुझे इस बात की किसी से कोई शिकायत नहीं है. आज के समय में हम खुद किसके साथ मुसीबतों में खड़े होते हैं.

हाल ही में पद्मावत पर हुए विरोध में दीपिका ने बहुत बड़ी बात कही कि इंडस्ट्री को बुरे समय में साथ खड़े होने की जरूरत है. ये बात सूरज के केस में भी मायने रखती है. लेकिन उसके साथ कोई नहीं है. मुझे याद है जब संजय दत्त को जेल जाना पड़ा था, पूरी इंडस्ट्री ने स्ट्राइक कर दी थी. ऐसा समय अब नहीं रहा. लोग अपनी दुनिया में व्यस्त हैं.

जिया के अंदर थी सुसाइड टेंडेन्सी

जिया खान के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा कि एक बार मेरी मुलाकात उससे हुई थी. वो बहुत अच्छी इंसान थी. लेकिन मुझे उसके जीवन का बैकग्राउंड नहीं पता. मैं नहीं जानता कि उसने क्यों खुद को मारना चाहा. ऐसी टेंडेन्सी उसके अंदर क्यों थी. जहां तक मैं जानता हूं. वो काफी पढ़ी लिखी लड़की थी लेकिन खुद को मारने की कोशिश उसने अपने बचपन में भी की थी. जिया के केस के बाद हम अपने बेटे के लिए बहुत फिक्रमंद हैं. उसके आसपास कैसे लोग हैं, इस बात की सूरज के साथ हमें भी चिंता रहती है.

Advertisement

जिया खान को सुसाइड के लिए सूरज पंचोली ने ही उकसाया था, आरोप तय

बता दें मुंबई सेशन कोर्ट ने सूरज के खिलाफ आरोप तय कर दिए है. इस मामले पर सुनवाई अगले महीने होगी. इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान सूरज के वकील ने उनका बचाव किया था. उन्होंने दलील दी थी कि इस केस के चक्कर में उनके जीवन का कीमती वक्त बर्बाद हो चुका है और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत अब तक हाथ नहीं लगा है. तब सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने सूरज को बड़ी राहत देते हुए उनपर और जांच रोकने के आदेश दे दिये थे.

बता दें कि 3 जून 2013 को जिया खान की मौत हो गई थी. छानबीन के कुछ दिन बाद जिया का सुसाइड लेटर हाथ लगा जिसमें सूरज द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने की खबर थी. जिसके बाद 10 जून 2013 को सूरज पंचोली को हिरासत में ले लिया गया था.

Advertisement
Advertisement