scorecardresearch
 

मथुरा में शूट हुई पहली बॉलीवुड फिल्म है 'जिगरिया'

हिंदी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में अभी तक किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग नहींं हुई है. लेकिन खुशखबरी यह कि आगामी फिल्म 'जिगरिया' की शूटिंग मथुरा में हुई है और इस प्राचीन शहर की सभ्यता-संस्कृति को बड़ी बारीकी से कैमरे में सहेजा गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'जिगरिया' के एक सीन में हर्षवर्धन और चेरी
फिल्म 'जिगरिया' के एक सीन में हर्षवर्धन और चेरी

हिंदी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि श्रीकृष्ण की जन्म स्थली मथुरा में अभी तक किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग नहींं हुई है. लेकिन इसी बात का फायदा उठाते हुए निर्माता विनोद बच्चन और निर्देशक राज पुरोहित ने ना सिर्फ मथुरा में अपनी फिल्म ‘जिगरिया’ की शूटिंग की बल्कि वहां की खूबसूरती के साथ संस्कृति को भी अपने कैमरे में कैद किया.

Advertisement

निर्देशक राज पुरोहित कहते हैं, 'आम तौर पर यूपी-बिहार में शूटिंग करने का मतलब है परेशानी मोल लेना, लेकिन मथुरा में शूटिंग करते समय हमें पता ही नहीं चला कि परेशानी आखिर होती क्या है. हालांकि मथुरावसियों के लिए यह पहला मौका था जब उनके यहां किसी फिल्म की शूटिंग हो रही थी, लेकिन लोगों ने इस कदर सहयोग दिया कि हम धन्य हो गए. यकीन कीजिए जिस शांति से वह हमारी शूटिंग देख रहे थे उसे देखकर एकबारगी मन में यह ख्याल नहीं आया कि हम यूपी में हैं. विशेष रूप से कृष्ण स्थली होने के कारण मथुरा को एक तीर्थ स्थान भी माना जाता है, जहां विदेशी सैलानियों की भीड़ जमा रहती है, लेकिन उनकी तरफ से भी हमें कोई परेशानी नहीं उठानी पडी.'

वेव सिनेमा पॉन्टी चड्ढा प्रस्तुत और सौन्दर्या प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं निर्माता विनोद बच्चन की फिल्म 'जिगरिया' में न्यूकमर एक्टर हर्षवर्धन चड्ढा और चेरी मार्दिया लीड रोल में हैं. फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement