फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के साथ अभिनेता जिम्मी शेरगिल एक बार फिर पर्दे पर जलवा बिखरने की तैयारी में हैं. जिम्मी फिल्म के प्रचार में आजतक पूरे जोर शोर से जुटे हुए हैं. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश-
सवालः तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में अपने किरदार के बारे में बताएं?
जवाबः किरदार तो वही है पुराना वाला, मैं राजा के ही किरदार में हूं, डायरेक्टर आनंद एल राय ने सभी को बस 5 साल के बाद की कहानी में ढाल दिया है! लुक्स बदले हैं बाकी इंसान वही है, और कहानी आगे बढ़ गयी है! लेकिन एंटरटेनमेंट इस वाली में बहुत ज्यादा है.
सवालः ...तो काफी भाग दौड़ है इस फिल्म में?
जवाबः जी भाग दौड़ तो है लेकिन आखिर में इंटरवल के बाद किस तरह से जुड़ जाती है कहानी, यही दिखाया गया है इस फिल्म में.
सवालः इस बार सबसे ज्यादा किस चीज ने आकर्षित की?
जवाबः जब पहली वाली बन रही थी तो उस वक़्त डायरेक्टर आनंद राय के मन में आगे की कहानी थी, जब लोगों को फिल्म के किरदार सबको पसंद आये तो फिर पार्ट 2 की तैयारी शुरू हो गई. सभी लोग बेहद खुश हो गए.
सवालः कम फिल्में आप साइन करते हैं?
जवाबः कम तो नहीं, एक वक्त पर आप जो फिल्म करते रहते हो, उसके लुक को झटके से बदल कर आप दूसरा किरदार नहीं निभा सकते, तो यही कारण है की मैं अपने आप को किसी न किसी फिल्म जोड़े रखता हूँ, लेकिन काम पर ही रहता हूं. मुझे याद है गुलजार साब ने 'माचिस' के दौरान बोला था की 'एक एक्टर के लिए इससे बुरी चीज नहीं हो सकती की वो घर पर बैठे' तो मैं काम जरूर करता रहता हूं, खास तौर से चैलेंजिंग रोल.
सवालः नेगेटिव किरदार आप कितना एन्जॉय करते हैं?
जवाबः बहुत मजा आता है, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट के हाथ में होता है, आजकल नेगेटिव रोल गजब लिखे जा रहे हैं, एक फिल्म तो मैं ऐसी कर रहा हूँ जहां आखिर तक वो इंट्रेस्टिंग बना रहता है, तो नेगेटिव करदार का मजा कुछ और ही है.
सवालः फिल्मों की सफलता और विफलता को कैसे लेते हैं?
जवाबः बहुत बुरा लगता है कभी कभी, जब आप बहुत सारी मेहनत करें, उम्मीदें बांध कर रखें, और फिर वो फिल्म नहीं चलती तो बुरा लगता है. वैसे लोगों को मेरा काम हमेशा पसंद आता, बस ईश्वर की कृपा है. वैसे फिल्म के ना चलने का प्रभाव तो सभी पर पड़ता है.
सवालः आने वाली फिल्मों के बारे में बताएं?
जवाबः अभी 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', उसके बाद इरफान खान के साथ 'मदारी' फिल्म आने वाली है, जिसके डायरेक्टर निशिकांत कामत हैं और उनके साथ काम करके मैं बहुत बड़ा फैन हो गया हूं. अभी पंजाबी फिल्म कर रहा हूं, जिसमें मुझे 3 अलग-अलग पीढ़ियों वाला रोल अदा कर रहा हूं.
सवालः आपको लगता नहीं की यशराज फिल्म्स के द्वारा लांच होने के बाद भी आप काफी कम फिल्में कर रहे हैं?
जवाबः आजकल फिल्में बनाने का तरीका बदल गया है, सही रोल मिलता है तो मैं जरूर करता हूँ. अभी जो पंजाबी फिल्म 'शरीक' कर रहा हूं, उसकी 3 अलग-अलग उम्र को निभाने में मजा आया.
सवालः आप किसके फैन हैं?
जवाबः हमेशा से मैं गुलजार साब का फैन रहा हूं, मेरे मन में रहता है कब गुलजार साब अगली फिल्म बनाएं, और मैं काम करूं.
सवालः कोई ड्रीम रोल?
जवाबः मैंने कभी सोचा नहीं की कैसा रोल करना है, बस जब भी फिल्म साइन करता हूं, तो किरदार पर सबसे ज्यादा मेहनत करता हूं.
सवालः पूजा पाठ ज्यादा करते हैं आप, माला अंगूठियां भी पहने हुए रहते हैं?
जवाबः वो तो पहले से करता आया हूं, अंगुठियां भी पहनता ही आया हूं. पूजा पाठ बचपन से करता आया हूं.