यूथ एंटरटेनर फगली में जिमी शेरगिल सीधे-सादे किरदार में नजर नहीं आएंगे बल्कि वे बैड बॉय यानी विलेन के किरदार में हैं. स्पेशल 26 में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके जिमी एक बार फिर उनके साथ आ रहे हैं. फगली को अक्षय कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फगली यूथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.
फिल्म में अपने रोल के बारे में जिमी कहते हैं, “जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे लगा कि कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है और यह बहुत ही अलग किस्म का नेगेटिव रोल है. फिल्म के डायरेक्टर कबीर सदानंद ने कहा कि उन्होंने यह रोल खास तौर से मेरे लिए ही लिखा है. अगर मैं इस रोल को निभाता हूं तो यह विलेन के अलग ही अवतार को पेश करेगा. और फिर अक्षय के साथ जुड़ने का यह एक और बेहतरीन मौका था.”
ओह माय गॉड के बाद अक्षय कुमार और अश्विनी यार्डी के प्रोडक्शन हाउस ग्रेजिंग गॉट पिक्चर्स की यह दूसरी फिल्म है. दिल्ली आधारित यह फिल्म 13 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की शूटिंग लेह में भी हुई है. फगली मोहित मारवाह, ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह, कियारा आडवाणी और आरिफ लांबा की लॉन्चिंग फिल्म है.