बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म मुद्दे पर बहस जारी है. जहां एक ओर कुछ सेलेब्स नेपोटिज्म को गलत बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ सेलेब्स अपनी राय साझा कर इसका समर्थन भी कर रहे हैं. एक्टर जिशु सेनगुप्ता ने भी नेपोटिज्म पर बयान दिया है. उन्होंने इस मामले में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मैं क्यों अपने बच्चे को सपोर्ट नहीं करूंगा.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जिशु ने कहा- 'ये हर जगह है. सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में नहीं बल्कि सभी जगह है. लेकिन यहां हम एक-दूसरे को पहचान पाते हैं क्योंकि ये एक खुली किताब की तरह है. हर कोई, हर किसी के बारे में जानता है. दूसरी इंडस्ट्रीज में तो इसकी भनक तक नहीं लगती है. हमारी इंडस्ट्री दूसरे इंडस्ट्री से बेहतर है क्योंकि वहां हम अपने बॉस, कंपनी के सीईओ को नहीं जान पाते. और सोशल मीडिया पर जो इस वक्त चल रहा है यानी नेपोटिज्म, ये इनसाइडर-आउटसाइडर, उसपर मैं विश्वास नहीं करता हूं. अगर आपमें प्रतिभा है तो आपको कोई नहीं हटा सकता और अगर आपमें प्रतिभा नहीं है तो आप यहां टिक नहीं पाओगे'.
एक्टर ने टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन का भी नाम लिया. उन्होंने कहा- 'मैंने आज तक किसी टैलेंटेड इंसान को काम के बाहर नहीं देखा. अगर आप स्टार किड की बात करें तो क्या आलिया भट्ट एक खराब एक्टर है? मैं उसे ब्रिलियंट मानता हूं. क्या रणबीर कपूर खराब एक्टर हैं? मुझे वे शानदार लगते हैं. ऋतिक रोशन? मुझे वे भी शानदार लगते हैं. मुझे टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्में देखना पसंद है. अगर आप उन एक्टर्स की बात करें जो सफल नहीं हो पाए और स्टार किड्स हैं तो यह लिस्ट कामयाब स्टार किड्स के नाम से ज्यादा लंबी है. तो यहां नेपोटिज्म कहां आता है'.
View this post on Instagram
जिशु ने फिल्मों में अपने बच्चों के पीछे पैसा लगाने पर भी चर्चा की. वे कहते हैं- 'मैं अपने बच्चे, भतीजे को क्यों सपोर्ट नहीं करूंगा? वे मेरा खून हैं, ये मेरा पैसा है. तो मैं क्यों नहीं लगा सकता. हां, उनमें यह सब दोबारा कमाने के लिए टैलेंट होना चाहिए. मैं अपनी पूरी जिंदगी उसपर सिर्फ पैसा नहीं लगा सकता. कुछ भी नहीं हो रहा है, चलो उसको बनाते जाओ, बनाते जाओ, कोई नहीं बनाता है. इंडस्ट्री में ऐसे कई उदाहरण हैं जिनका मैं नाम नहीं लूंगा. और ऐसे भी कई उदाहरण हैं जिनका इंडस्ट्री में कोई रिश्तेदार नहीं है और वे सफल हुए हैं.
सुशांत के पहले प्ले की फोटो वायरल, जानें, बालाजी ने कैसे ढूंढा था अपने शो का हीरो?
बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला की को-स्टार को ऑफर, ये कॉमेडियन भी करेगा एंट्री!
विद्या बालन संग जल्द इस फिल्म में आएंगे नजर
गौरतलब है कि नेपोटिज्म मामले पर इस वक्त एक्ट्रेस कंगना रनौत खुलकर बोल रही हैं. उन्होंने कई बड़े एक्टर्स-डायरेक्टर्स पर निशाना साधा है. वहीं जिशु सेनगुप्ता जो मणिकर्णिका फिल्म में कंगना के को-स्टार रह चुके हैं, उनका इस मुद्दे पर अलग विचार है. जिशु के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे जल्द ही विद्या बालन के साथ शकुंतला देवी में नजर आने वाले हैं.