एक्टर जितेंद्र के चचेरे भाई नितिन कपूर ने 14 मार्च को अपने मुंबई के ऑफिस में खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे. नितिन के एक बेटे निहार और एक बेटी श्रेयन हैं.
टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी का राज गहराया, नहीं मिला सुसाइड नोट
नितिन बॉलीवुड प्रोड्यूसर भी थे. नितिन की शादी तेलगु एक्ट्रेस जयासुधा से हुई थी. नितिन साल 1985 में कांग्रेस के एमएलए भी रह चुके हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की हुई थी हत्या, ब्रिटिश एक्सपर्ट की रिपोर्ट में खुलासा
जितेंद्र ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मैं नितिन से बहुत दिनों से नहीं मिला था. मुझे नहीं पता कि वो मुझसे बात क्यों नहीं करते थे. उनके पिता मेरे बेहद करीब थे. वो मेरे पिता समान ही थे. मैं फिलहाल दिल्ली में हूं और यह खबर सुनकर डिप्रेशन में हूं. नितिन ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी.