एक्टर जितेंद्र कुमार की फिल्म चमन बहार रिलीज हो गई है. चमन बहार में रितिका बडियानी, जितेंद्र के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है, जो कि नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. जितेंद्र कुमार आज जाना-पहचाना नाम हैं. वो नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान खुराना के अपोजिट भी काम कर चुके हैं. फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में जितेंद्र को काफी पसंद किया गया था. जितेंद्र की फिल्म को काफी पसंद किया जाता है.
लेकिन जितेंद्र के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा. शुरुआती दिनों में तो जब जितेंद्र को मन मुताबिक काम नहीं मिला तो वो एक्टिंग छोड़कर चले गए थे. जितेंद्र कुमार अलवर (राजस्थान) के खैरथल के रहने वाले हैं. वो आईआईटी इंजीनियर हैं. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजिनियर की पढ़ाई की है.
जितेंद्र को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. आईआईटी खड़गपुर में हिंदी टैक्नोलॉजी ड्रामैटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई स्टेज ड्रामे किए. अपने शुरुआती दिनों के बारें में बात करते हुए जितेंद्र ने कहा था- 'बिस्वापति सरकार के साथ में कॉलेज के दिनों में दो-तीन प्ले किए. द वायरल फीवर (टीवीएफ) उस वक्त शुरू ही हुआ था. तो वो वहां ट्रेनिंग के लिए आते थे. उन्होंने कॉलेज में मुझे बोला तेरी जॉब तो लग नहीं रही है तो तू चल. तू एक्टिंग कर लेना और मैं लिख लूंगा. वो मुझे मुंबई लेकर आ गए. '
तारा सुतारिया ने शेयर की अपने नए दोस्त की फोटो, नाम बताया 'बेली'
टिकटॉक डिलीट करने पर ट्रोल करणवीर बोहरा, एक्टर ने लिखा- ऐसा करना सही लगा
3 महीने में ही एक्टिंग छोड़कर क्यों चले गए थे जीतू?
जितेंद्र ने बताया कि वे तीन महीने बाद ही एक्टिंग छोड़कर चले गए थे. उन्होंने कहा, '2012 जून की बात है. मैं ट्रेन से आया था. पहले दिन ही मेरा शूट था. उस वीडियो का नाम था हर एक फ्रेंड जरूरी नहीं होता है. उसी टाइम मैंने मुन्ना जज्बाती शूट किया. उसमें थोड़ी अच्छी फील आई थी, कि अच्छा काम किया है. लेकिन लोगों ने उसे देखा और बोला ये क्या है. वहां से मैं काफी निराश हुआ. मुझे काफी बुरा फील हुआ. उसके बाद मैं 3 महीने के बाद ही मुंबई छोड़कर चला गया. मैं बेंगलुरु चला गया. मैंने एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ज्वॉइन कर ली. शुरुआत में जब कुछ वर्क नहीं कर रहा होता था एक्टिंग में तो मैं बहुत पैनिक कर जाता था. लेकिन फिर जब वहां मन नहीं लगा तो मैं वापस एक्टिंग लाइन में आ गया.'
मालूम हो कि जितेंद्र कुमार यूट्यूब सेंसशेन हैं. उन्हें जीतू भैया के नाम से जाना जाता है. वे TVF के स्टार हैं और उनकी बनाए कई वेब शोज में काम कर चुके हैं.