scorecardresearch
 

आयुष्मान खुराना संग 11 साल पहले हुई थी जितेंद्र की पहली मुलाकात, बताया कैसा था अनुभव

फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. मूवी में आयुष्मान खुराना के अपोजिट जितेंद्र हैं.

Advertisement
X
जितेंद्र और आयुष्मान खुराना
जितेंद्र और आयुष्मान खुराना

Advertisement

एक्टर जितेंद्र कुमार अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल में नजर आएंगे. जितेंद्र इन दिनों फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में जितेंद्र ने आयुष्मान संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया.

जितेंद्र ने कहा, "मैं आयुष्मान से साल 2009 में मिला था जब मैं आईआईटी खड़गपुर का एक छात्र था. वो एमटीवी की ओर से एक फेस्ट के चलते वहां गए थे. इस फेस्ट का नाम 'स्प्रिंगफेस्ट' था और हम रोडीज के बहुत बड़े फैन थे. हमने इस दिन आयुष्मान संग मुलाकात की और तस्वीरें खिंचवाई."

बिग बॉस 13 मॉल टास्क: फैंस के आरोप, बोले- पोस्टर्स फाड़ दिए ताकि असीम को सपोर्ट न मिले

जितेंद्र ने आगे कहा, "वो कॉलेज में हमारा पहला साल था. हम उनके कमरे को ढूंढ़ते हुए वहां तक गए और उन्होंने हम सभी का खुलकर स्वागत किया. उन्होंने हमारे संग अपने अनुभव साझा किए और अपने कॉलेज के दिनों की बातें कीं. संयोगवश उस वक्त हमने समलैंगिकता के बारे में भी बात की, हम नहीं जानते थे कि दस साल बाद हम साथ में किसी फिल्म में काम करेंगे."

Advertisement

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-आसिम के नारों से गूंजा ओबेरॉय मॉल, दोनों के फैंस के बीच छिड़ी जंग

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें कि फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की कहानी एक समलैंगिक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है. हितेश केवल्या ने इसे लिखा और निर्देशित किया है. आनंद एल राय के यलो प्रोड्क्शंस और भूषण कुमार के टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से इसका निर्माण किया है. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गागरू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को काफी पसंद किया गया. 

Advertisement
Advertisement