बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की काला हिरण शिकार मामले में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी. मामले की सुनवाई कर रहे जज के प्रमोशन के वजह से सुनवाई टल गई है. बता दें कि इस मामले में आज सुनवाई होनी थी.
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि जोधपुर कोर्ट में सलमान के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. पहला मामला 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार से जुड़ा है. इसमें 25 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के खिलाफ अपील करते हुए सलमान के वकील ने सजा निलंबित करने की मांग की. इस मामले में सुनवाई चल रही है. दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का है, जिससे साल 2016 में सलमान को बरी कर दिया गया था. सरकार ने सलमान के बरी किए जाने के खिलाफ कोर्ट में अपील की.
वायरल वीडियो: खतरों के खिलाड़ी में जब शरीर पर गिरी गर्म मोम, दर्द से चीखने लगीं अमृता
हिट हैं होली के ये 10 फिल्मी डायलॉग जिन्हें आज भी नहीं भूली है दुनिया
साल 2018 में 5 अप्रैल को जोधपुर सेशन कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. सलमान पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा था.
वहीं बाकी आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बाइज्जत बरी कर दिया गया था. सलमान ने निचली अदालत के फैसले के विरुद्ध जिला एवं सेशन कोर्ट में अपील की थी. 7 अप्रैल को जिला एवं सेशन कोर्ट ने सलमान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी. इसके बाद सलमान के वकील ने उनकी जमानत की अर्जी डाली थी.