बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने बुधवार रात ट्वीट करके यह बताया कि उनके और अक्षय कुमार के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं है. जॉन के इस ट्वीट पर अक्षय ने भी जवाब दिया और 25 मई को रिलीज हुई जॉन की फिल्म परमाणु की तारीफ की. ऐसी खबरें थीं कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच झगड़ा चल रहा हैं क्योंकि अक्षय ने क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ कानूनी लड़ाई में जॉन की मदद नहीं की थी.
इस मामले में हिंदी सिनेमा को साउथ इंडस्ट्री से पीछे मानती हैं तापसी
बुधवार रात तकरीबन 8.30 बजे जॉन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से लिखा, "मैंने सुना है कि भाई अक्षय कुमार और मैं झगड़ रहे हैं... और वो मुझे पीटेगा. निराश करने के लिए माफी चाहता हूं लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. धमाके इस वक्त सिर्फ फिल्म परमाणु में स्क्रीन पर हो रहे हैं."
Heard that my brother @akshaykumar and I are fighting..he would beat me up :) Sorry to disappoint but NO truth to this. The only explosions happening currently are on screen in Parmanu :)
— John Abraham (@TheJohnAbraham) May 30, 2018
Absolutely 🙌🏻 So proud of you brother @TheJohnAbraham, heard you've done a swell job in Parmanu...gonna catch it real soon. Hugs :) https://t.co/iunrJ3TYdl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 30, 2018
पैडमैन के बाद मासिक धर्म पर एक और फिल्म ला रही हैं टि्वंकल
जॉन के इस ट्वीट पर अक्षय ने जवाब दिया और लिखा, "बिलकुल. तुम पर फक्र है भाई जॉन. सुना है कि तुमने परमाणु में शानदार काम किया है. जल्द ही इसे देखूंगा. बहुत सारी झप्पियां." मालूम हो कि प्रेरणा का एक्टर-प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम और अभिषेक कपूर संग फिल्म परमाणु और केदारनाथ को लेकर कानूनी मसला चल रहा था. हालांकि जॉन के मामले में इसका निपटारा हो चुका है और फिल्म परमाणु सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.