जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. जॉन की इस फिल्म का जादू अभी रुका भी नहीं है और उनकी दूसरी फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. जॉन अब्राहम की अगली फिल्म मुंबई सागा होगी. फिल्म का पोस्टर जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. 2 घंटे के भीतर इसे तकरीबन 2 लाख लोगों ने लाइक और शेयर कर दिया है.
पोस्टर में फैक्ट्रीज की छतों को दिखाया गया है और उन्ही में से निकलती हुई बंदूकों की नाल को दिखाया गया है. पोस्टर को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि बंदूकों की नालें फैक्ट्री से निकलने वाली चिमनियों की तरह महसूस हों. पोस्टर को जॉन ने कोई कैप्शन नहीं दिया है, बस इसको शेयर करते हुए उन्होंने "मुंबई सागा 2020" लिखा है.
तगड़ी होगी स्टार कास्ट:
फिल्म के पोस्टर पर इसकी स्टार कास्ट के बारे में भी जिक्र किया गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते नजर आएंगे. फिल्म की पंचलाइन भी काफी दमदार है. पोस्टर के निचले हिस्से में लिखा गया है, "बॉम्बे के मुंबई बनने तक का शॉकिंग सफर."
View this post on Instagram
इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार के हाथ में है और इसका निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं. संजय इससे पहले शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल, कांटे और ऐसी ही कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म के इस पोस्टर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये फिल्म 19 जून 2020 को रिलीज होगी.