scorecardresearch
 

जब कैमरे में कैद हुई फैन्स की हरकत तो भड़के जॉन अब्राहम

खुद को जॉन अब्राहम के प्रशंसक के तौर पर पेश करने वालों ने ऐसी हरकत की कि जॉन शर्मिंदा हो गए. जॉन ने इस मामले के लिए माफी मांगी है.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

Advertisement

खुद को जॉन अब्राहम के प्रशंसक के तौर पर पेश करने वालों ने ऐसी हरकत की कि जॉन शर्मिंदा हो गए. जॉन ने इस मामले के लिए माफी मांगी है.

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नई और नॉर्थ ईस्ट की टीम के बीच हुए मैच में एक युवती के साथ छेड़खानी हुई. कुछ मनचलों ने स्टेडियन में जॉन की फीमेल फैन के साथ भद्दे मजाक और अजीब हरकतें कीं. ये सब कैमरे में कैद हो गया और इसे सोशल म‍ीडिया पर भी शेयर किया गया. कहा गया कि विजिटिंग फैन्स को इस तरह ट्रीट किया जाता है? इसके बाद जॉन इब्राहम और उनकी टीम को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी.

टीम की ओर से जॉन का बयान जारी किया गया. उन्होंने कहा, 'खेल किसी के लिए जब असुरक्षित या परेशानी बन जाए, तो यह मुझे परेशान करता है. मैं अपने ऐसे फैन्स को नकली फैंस कहूंगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि अभिषेक या मैं कभी भी अपने सच्चे फैंस के ऐसे व्यवहार को माफ नहीं करेंगे. मैं आपका पता लगाऊंगा और सुनिश्चित करूंगा कि आपको सजा मिले और आपने जो किया, उसके लिए माफी मांगें.

Advertisement

मेरे लिए मेरी मां ही मेरी भगवान हैं: जॉन अब्राहम

छेड़खानी का शिकार हुईं लड़कियों के लिए उन्होंने कहा, 'हम आपके साथ खड़े हैं. आप कभी भी अकेला महसूस नहीं करेगीं, जैसा कि इस घटना में करना पड़ा. मैं आपसे खुद मिलूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि आप ठीक हैं.'

Advertisement
Advertisement