रोमांस और कॉमेडी का फुलटू डोज देखने को मिला था फिल्म 'वेलकम' में. परेश रावल और अक्षय कुमार की जोड़ी बड़े पर्दे पर कई बार हमें गुदगुदाती रही है. लेकिन किसी को शायद उम्मीद नहीं होगी कि अनिल कपूर, नाना पाटेकर और फिरोज खान भी कॉमेडी की हाइट्स छू सकते हैं. अब अनीस बज्मी इसी फिल्म के सीक्वल 'वेलकम बैक' लेकर वापस आ रहे हैं.
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर और अनिल कपूर को बारातियों की ड्रेस में शहनाई बजाते दिखाया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम को लिया गया है. अक्षय और जॉन पहले भी 'देसी ब्वॉय' और 'हाउसफुल 2' में साथ कॉमेडी करते नजर आए हैं. तो जाहिर है कि जॉन भी अक्षय की एक्टिंग स्टाइल से रूबरू हैं. अब देखना होगा कि वो इस रोल को कितना बेहतर निभाते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट में श्रुति हसन, डिंपल कपाड़िया, शाइनी आहूजा और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे. मजेदार बात ये है कि फिरोज खान वाला रोल इस सीक्वल में अमिताभ करेंगे. फिल्म मार्च 2015 में रिलीज होगी.