scorecardresearch
 

सलमान खान पर जॉन अब्राहम ने किया कमेंट, रेस 3 का उड़ाया मजाक?

John Abraham blasts on highest paid actors बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. सत्यमेव जयते की सफलता के बाद जॉन फिल्म बाटला हाउस की शूट‍िंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

John Abraham blasts on highest paid actors बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. सत्यमेव जयते की सफलता के बाद जॉन फिल्म बाटला हाउस की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. हाल ही में जॉन अब्राहम से सोशल मीडिया पर स‍ितारों को ट्रोल किए जाने और हाईएस्ट पेड एक्टर की ल‍िस्ट में शामिल होने जैसे कई अहम मुद्दों पर सवाल किए गए. इन सवालों का जवाब देते हुए जॉन ने सलमान खान को भी आड़े हाथ ल‍िया.

जॉन अब्राहम ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को द‍िए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे ये बात समझ नहीं आती कि क्यों स्टार्स के लिए सबसे ज्यादा कमाने वाले लोगों की ल‍िस्ट में शामिल होना जरूरी है. हम कलाकार हैं, हमारी पहचान काम से होती है. कई ऐसे स‍ितारे हाईएस्ट पेड सेलेब्स की ल‍िस्ट में तीन साल से लगातार शामिल हैं. लेकिन उनकी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रहीं." 

Advertisement

View this post on Instagram

SWAG 😎🍒😘

A post shared by "💙"SALMAN KHAN IS MY LIFE "💙" (@beingsalmankhan.forever) on

जॉन अब्राहम ने कहा, आप साल 2018 हाईएस्ट पेड सेलेब्स की ल‍िस्ट देख‍िए. इनें सलमान खान का नाम टॉप पर है. लेकिन उनकी फिल्म रेस 3 बुरी तरह से प‍िटी. जॉन अब्राहम ने कहा, कई स‍ितारे एयरपोर्ट पर फनी आउटफिट पहनकर जाते हैं. फिर ये कहते हैं कि उन्हें ट्रोल किया गया, ये आपकी अपनी पसंद है. मैं शाद‍ियों में पैसे लेकर डांस भी नहीं कर सकता हूं. मैं यह नहीं कहता हूं कि ये करना गलत है लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता हूं ये साफ है. 

जॉन अब्राहम ने कहा, वो सोशल मीड‍िया देखकर आजकल तय होता है कि आप कितने बड़े स्टार हैं. मैं खुद मार्केट‍िंग बैकग्राउंड से हूं, लेकिन मेरा मैनेजर अगर ये कहता है कि सोशल मीड‍िया देखकर ही वो मुझे बताएगा तो वह अपनी जॉब सही से नहीं कर रहा है. जॉन अब्राहम ने कहा, मैं कई ऐसे स‍ितारों की तारीफ भी करता हूं ज‍िन्होंने खास जगह बनाई है. 

Advertisement
Advertisement