जॉन एब्राहम की आने वाली फिल्म 'वेलकम बैक' एक कॉमेडी एंटरटेनर है लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान जॉन घायल हो गए. जॉन सेट पर उस वक्त घायल हुए जब दुबई के रेगिस्तान में हमर कार चला रहे थे. जॉन की पीठ में मोच आ गई है.
इसी हालत में जॉन को एक एक्शन सीन में कांच तोड़ना था, तभी वे जख्मी हो गए. यह अहम सीन फिल्म में इंटरवल से पहले का है. सीन के बाद जॉन के हाथ में कट्स लग गए और वे जख्मी हो गए, इसके बाद तुरंत ही डॉक्टर को सेट पर बुलाया गया.
निर्देशक अनीस बज्मी ने बताया, 'मैंने जॉन से कहा कि वो शूट से ब्रेक ले ले, लेकिन जॉन शूट करने पर अड़े रहे और उन्होंने हाथ की चोट पर मेकअप कर फिर से शूट जारी रखा.' एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मोघल ने कहा, 'जॉन को पहले ही अगाह किया गया था की यह एक्शन सीन जोखिम भरा है, लेकिन जॉन नहीं माने वो खुद से बिना बॉडी डबल के यह सीन करना चाहते थे क्योंकि यह फिल्म के अहम सीन में से एक था और जॉन नैचुरल दिखना चाहते थे.' फिल्म में जॉन के साथ श्रुति हसन भी नजर आएंगी.
इनपुट आरजे आलोक